Vastu Shastra for Pets : इन जानवरों को पालना है शुभ, भगवान की बनी रहती है कृपा
घर में जानवर कई लोग शौकिया पालते हैं. कुछ को पालतू जानवर बिल्कुल पसंद नहीं होते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इन तीन जानवरों को घर में पालने से भगवान की कृपा आप पर बनी रहेगी.
Vastu Shastra: वास्तुशास्त्र में घर की दिशा क्या हो, कहां क्या रखा जाएं, कौन सी वस्तु घर पर हो या कौन सी नहीं हो इन सब के नियम है. वैसे ही घर पर कौन से जानवर पालकर घर की समृद्धि को बढ़ाया जा सकता है, ये हम आपको बताते हैं.
घर में जानवर कई लोग शौकिया पालते हैं. कुछ को पालतू जानवर बिल्कुल पसंद नहीं होते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि इन तीन जानवरों को घर में पालने से भगवान की कृपा आप पर बनी रहेगी.
खरगोश (Rabbit)
जी हां वास्तु शास्त्र में घर पर खरगोश को रखना शुभ बताया गया है. घर पर खरगोश नकारात्मकता का नाश करता है. घर की सुख समृद्धि और खुशहाली को बढ़ाता है. जिस घर में खरगोश को पाला जाता है, वहां हमेशा सकारात्मक वातावरण रहता है.
कुत्ता (Dog)
वास्तुशास्त्र में कुत्ते को कालभैरव भगवान का सेवक बताते हुए, घर पर पालना शुभ बताया गया है. जिस घर में कुत्ते को पाला जाता है वहां महालक्ष्मी का आगमन होता है और हमेशा धन की आवक बनी रहती है.
मछली (Fish)
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में मछलियां रखना शुभ है. घर में गोल्डन मछली होने पर हमेशा खुशहाली बनी रहती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार फिश टैंक को हमेशा उत्तर-पूर्व दिशा में रखें या फिर इसे दक्षिण पूर्व दिशा में भी रखा जा सकता है. ये घर में नकारात्मक विचारों को दूर करती है.
(Disclaimer: ये लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है. ZeeMediaइसकी पुष्टि नहीं करता है.)
7 साल की होती है केतु की महादशा, बुरी आदतें होती हैं हावी, जानें ज्योतिषीय उपाय
somvati Amavasya 2023 : 20 फरवरी को सोमवती अमावस्या पर दुर्लभ संयोग, होली से 15 दिन पहले रुष्ट पितरों को ऐसे करें प्रसन्न