Vastu Tips: घर के वास्तु का हमारे जीवन में खास महत्व होता है. घर में रखी हर छोटी-बड़ी चीज सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव घर पर और उसमें रह रहे लोगों के ऊपर डालती है. ऐसे में अगर वास्तु शास्त्र के अनुसार इन 5 चीजों को घर में रखा जाये तो परिवार की सुख समृद्धि को बढ़ने से कोई हीं रोक सकता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉफिंग बुद्धा
हंसते हुए लॉफिंग बुद्धा किसे अच्छे नहीं लगते. घर पर इसे रखना शुभ होता है. लेकिन इसे हमेशा घर में उत्तर-पूर्व दिशा में ही रखें. लॉफिंग बुद्धा जैसे दिखते हैं, वैसे ही घर में खुशियां लाते हैं. इनके घर आने से धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती है.


हाथी जो धातु से बना हो
घर पर खासतौर पर बेडरूम में पीतल या चांदी का हाथी रखना शुभ है. हिंदू धर्म में तो हाथी को ईश्वर का स्वरुप मानकर ही पूजा जाता है. हाथी समृद्धि और ऐश्वर्य का प्रतीक हैं.


घोडे़ की नाल
घर में हमेशा सकारात्मक माहौल रहें इसके लिए घोड़े की नाल को घर में लेकर आएं. ये मुख्यद्वार पर लगी होनी चाहिए. लेकिन याद रखें कि कभी किसी की नजर इस नाल पर ना पड़े. कई लोग घोड़े की नाल को तिजोरी में भी रखते हैं ताकि बरकत बनी रहे.


मोती शंख
बुधवार के दिन पूजा अर्चना केबाद तिजोरी में मोतीशंख को रखें. मोती शंख मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. घर-ऑफिस या फिर भंडार ग्रह में भी मोतीशंख को रखा जा सकता है. ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा मिलता रहें.


फरवरी के इन 28 दिनों में इन राशियों को रोज मिलेंगी गुड न्यूज, जानें क्या आप है लकीवन