राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से वासुदेव देवनानी ने की मुलाकात, बोले- विनम्र रहकर निष्पक्षता से काम करें
Jaipur News: राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से वासुदेव देवनानी ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विनम्र रहकर निष्पक्षता से काम करें.
Jaipur News: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों से कहा कि वे विनम्र रहकर निष्पक्षता से काम करें.
देवनानी ने कहा कि ईमानदारी से सोच-समझकर कर फैसला लें ताकि किसी के प्रति अन्याय ना हो. स्पीकर ने कहा कि युवा संकल्प लेंगे तो राष्ट्र विश्व पटल पर जरूर ही अग्रणी रहेगा. उन्होंने युवा शक्ति को राष्ट्र के भविष्य की आशा की किरण बताया.
देवनानी ने विधानसभा में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के नव चयनित 75 प्रशिक्षु अधिकारियों से मुलाकात के दौरान यह बात कही. देवनानी ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को राज्य प्रशासनिक सेवा में चयन के लिए बधाई और शुभकामनाएं भी दी.
देवनानी ने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य हैं. बहुत मेहनत के बाद राज्य सेवा में चयन होता है. राज्य सेवा प्रतिष्ठित सेवा है. राज्य सेवा के कार्यों को दूरदर्शिता के साथ करें.
उन्होंने कहा कि उद्देश्यपूर्ण जीवन से ही हम स्वयं के जीवन, परिवार, समाज और राष्ट्र को नई दिशा दे सकते हैं. युवाओं के जीवन का उद्देश्य राष्ट्र के उद्देश्य के अनुरूप ही होना चाहिए. कर्तव्यों को सक्रियता से निभाएं.
प्रशिक्षु अधिकारियों ने विधानसभा के राजनैतिक आख्यान संग्रहालय में नव-निर्मित संविधान दीर्घा का अवलोकन किया. इस मौके पर राजस्थान विधान सभा के विशिष्ट सचिव भारत भूषण शर्मा, विशिष्ट सहायक के.के. शर्मा, वित्तीय सलाहकार अपूर्व जोशी और उप सचिव संजीव कुमार शर्मा ने अधिकारियों को राजस्थान विधानसभा की कार्य प्रणाली के बारे में बताया. इस मौके पर हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के डॉ. गुल फिरदोस और विनोद कुमारी भी मौजूद थी.