Vice-President in Khatu Shyam: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज गुरूवार को राजस्थान दौरे पर थे. उपराष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार जगदीप धनखड़ अपने पैतृक गांव किठाना पहुंचे हैं. जहां ग्रामीणों द्वारा उनका गर्मजोशी से भव्‍य स्‍वागत किया गया. धनखड़ हेलीकॉप्टर से किठाना पहुंचे और स्थानीय लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने पूरे जिले से बड़ी संख्या में जुटे लोगों से मुलाकात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खाटूश्यामजी में उपराष्ट्रपति ने करीब 50 मिनट का समय बिताया
इसके बाद वह उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अपने शेखावाटी दौरे में पैतृक गांव किठाना से सालासर बालाजी के दर्शन करते हुए खाटूश्यामजी पहुंचे.उन्होंने खाटू श्याम मंदिर और सालासर बालाजी मंदिर में आरती कर देश-प्रदेश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की. सपत्निक पूजा अर्चना के बाद जयपुर जाने के लिए फिर उड़ान भरने हेलीपेड पहुंचे. मंदिर में इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी की ओर से श्याम दुपट्टा पहनाकर और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया. खाटूश्यामजी में उपराष्ट्रपति ने करीब 50 मिनट का समय बिताया.


हेलीकॉप्टर से सालासर पहुंचे
किठाना से उपराष्ट्रपति सालासर बालाजी के लिए रवाना हुए. करीब सवा बारह बजे वे हेलीकॉप्टर से सालासर पहुंचे. जहां पत्नी सहित पूजा अर्चना के बाद वे खाटूश्यामजी के लिए रवाना हो गए. करीब 1.55 पर खाटूश्यामजी पहुंचकर उन्होंने बाबा श्याम के दर्शन किए.



राज्यपाल मिश्र की उपराष्ट्रपति से मुलाकात 
जयपुर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहली बार सपत्नीक राजभवन पहुंचे. वहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका और उनकी पत्नी का स्वागत किया. दोनों ने प्रदेश के विकास से जुड़े विषयों पर चर्चा की.