Video: हिट एंड रन कानून में संशोधन के विरोध में जगह-जगह ट्रक चालकों के द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसी के चलते वहीं नागपुर के तमाम पेट्रोल पंप्स पर लोगों की भीड़ देखने को मिली. लोग अपनी गाड़ी में लगभग एक हफ्ते का फ्यूल स्टॉक में रखना चाहते थे. इसी के कारण पेट्रोल पंप पर जमकर भीड़ देखने को मिली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों की भीड़ के कारण नागपुर जिले के कुछ पेट्रोल पंपों पर स्टॉक खत्म हो गया.पंप प्रबंधकों की माने तो अगर स्थिति ऐसी ही रही तो उन्हें "नो पेट्रोल " का डिस्प्ले बोर्ड लगाना पड़ सकता है. बता दें कि नए हिट एंड रन कानून के खिलाफ महाराष्ट्र,पंजाब और राजस्थान में कई स्थानों पर ट्रक ड्राइवरों द्वारा विरोध किया जा रहा है.सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं, पंजाब में कई जगहों पर पेट्रोल पंपों पर लंबी कतारें देखी गईं. 


सूत्रों की माने तो नासिक डिस्ट्रिक्ट पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि अगर ट्रक ड्राइवर्स का ये आंदोलन जारी रहा तो नासिक जिले के कई पेट्रोल पंप बंद हो सकते हैं. ड्राइवरों व बस मालिकों का कहना है कि कि केंद्र सरकार की ओर से हिट एंड रन कानून में बदलाव किया गया है. नए बदलाव के तहत अब 7 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है. ड्राइवरों को समय पर वेतन नहीं मिलता. ऐसे में इस तरह के कानून और परेशानी बढ़ाने वाले हैं. हिट एंड रन कानून में संसोधन के विरोध में ड्राइवरों ने बसों के संचालन नहीं किया.



ये भी पढ़ें- राजस्थान के नये मुख्य सचिव सुधांश पंत सचिवालय पहुंचे सुबह 9.40 बजे, कुर्सी पर बैठे दोपहर 3.15 मिनट पर, थी ये बड़ी वजह