Video: राजस्थानी डांसर गोरी-नागोरी का शकीरा अंदाज देख झूम उठेंगे आप, देखिए
मशहूर राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी को राजस्थानी गानों पर ठुमके लगाते तो आपने बहुत देखा होगा. पर क्या आपने उन्हें शकीरा (shakira) के `हिप्स डोंट लाई` (hips don`t lie) ये स्टेप्स करते हुए देखा है.
Jaipur: मशहूर राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी को राजस्थानी गानों पर ठुमके लगाते तो आपने बहुत देखा होगा. पर क्या आपने उन्हें शकीरा (shakira) के 'हिप्स डोंट लाई' (hips don't lie) ये स्टेप्स करते हुए देखा है. गोरी-नागोरी शकीरा से इंतनी इंस्पायर्ड हैं कि वे उनके हिप्स डोंट लाई वाले सॉन्ग पर शकीरा को हूबहू कॉपी कर लेती हैं.
राजस्थानी लिबास में गांव की गोरी का ये शकीरा अंदाज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग तो इन्हें नागोरी शकीरा भी कहते हैं. राजस्थानी गानों में भी इनके स्टेप्स शकीरा के कुछ स्टेप्स से मिलते जुलते हैं. एक स्टेज शो में ऑन डिमांड गोरी-नागोरी ने हिप्स डोंट लाई पर ये परमफोर्मेंस दिया था जो सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है.