Jaipur: मशहूर राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी को राजस्थानी गानों पर ठुमके लगाते तो आपने बहुत देखा होगा. पर क्या आपने उन्हें शकीरा (shakira) के 'हिप्स डोंट लाई' (hips don't lie) ये स्टेप्स करते हुए देखा है. गोरी-नागोरी शकीरा से इंतनी इंस्पायर्ड हैं कि वे उनके हिप्स डोंट लाई वाले सॉन्ग पर शकीरा को हूबहू कॉपी कर लेती हैं. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


राजस्थानी लिबास में गांव की गोरी का ये शकीरा अंदाज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. स्थानीय लोग तो इन्हें नागोरी शकीरा भी कहते हैं. राजस्थानी गानों में भी इनके स्टेप्स शकीरा के कुछ स्टेप्स से मिलते जुलते हैं. एक स्टेज शो में ऑन डिमांड गोरी-नागोरी ने हिप्स डोंट लाई पर ये परमफोर्मेंस दिया था जो सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है.