Jaipur: राजस्थान में पंजीकृत क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटीज (credit cooperative societies) के खिलाफ अब समय पर समीक्षा की जाएगी. विजिलेंस समिति द्वारा इनकी जांच की जाएगी, ताकि धोखाधड़ी करने वाली क्रेडिट सोसायटियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही को आगे बढ़ाया जा सके. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: प्रदेश में हल्की बारिश से लोगों को मिली राहत


इस संबंध में विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए है. अब अधिकारियों को विजिलेंस समिति की नियमित रूप से बैठक आयोजित की करनी होगी ओर क्रेडिट सोसायटियों के खिलाफ इस्तगासा दायर करने में तेजी लानी होगी. 


यह भी पढ़ें-


हालांकि सरकार ने अब तक 650 से ज्यादा इस्तगासे दायर किए है लेकिन अभी भी तेजी लाने की जरूरत है. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना (Udailal Anjana) का कहना है कि सरकार लगातार कोशिश कर रही है, ताकि जल्द से जल्द निवेशकों को राहत मिल सके.