gym with Ravana: एक कलाकार ने अपनी कला का गजब प्रदर्शन किया है. ऐसा ही कला का प्रदर्शन गोवा में देखने को मिला है. जहां सेरेनदिपिती आर्ट फेस्टिवल के दौरान कलाकार के साथ क्यूरेटर्स अपना जलवा दिखा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक कलाकार ने तो एक आउटडोर जिम को पार्क में बदल दिया. ये कोई साधारण पार्क नहीं है इस पार्क में आप अलग-अलग तरह के अवतारों के साथ आप एक्सरसाइज कर सकते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया में इस पार्क का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.


जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह इस वीडियो की जमकर तारीफ कर रहा है. साथ ही लोग वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.दिप्तेज वर्नेकर के रूप में कलाकार की पहचान हुई है. टेक्नोलॉजी की मदद से उन्होंने अपनी कला को प्रदर्शित किया.


वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि लोग आउटडोर जिम में रावण जैसे माइथॉजिकल कैरेक्टर्स के साथ कसरत करते हुए नजर आ रहे हैं. वर्नेकर ने ही इस वीडियो को शुक्रवार की सुबह सोशल मीडिया पर शेयर किया है. लोगों ने इस वीडियो को जमकर पंसद किया है. साथ ही वीडियो की लोग लाइक भी कर रहे हैं. 



आर्ट फेस्टिवल की ऑफिशियल वेबसाइट की माने तो अलग-अलग त्योहारों से इस आर्ट के लिए इस्तेमाल किए गए ज्यादातर सामान लिए गए हैं. वर्नेकर का कहना है कि वह  लोकल टेक्नोलॉजी को एक मेल कराना चाहते हैं और इसी वजह से उन्होंने आउटडोर जिम के आइडिया को लेकर काम किया. बता दें कि सेरेनदिपिती आर्ट्स फेस्टिवल गोवा में 15 से 23 दिसंबर के बीच तक आयोजित होगा.