Jaipur News : दूसरी पार्टी में जाने का मन बना रहे नेताओं का भी हो रहा सर्वे, गलतफहमी में ना रहें- रंधावा
Jaipur News : प्रत्याशी चयन को लेकर चल रहे सर्वे पर कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर रंधावा ने कहा कि जिस नेता के दिमाग में यह चल रहा है कि अगर कांग्रेस का टिकट नहीं मिला, तो दूसरी पार्टी में चला जाऊंगा, ऐसे नेताओं का भी हम सर्वे करवा रहे हैं. किसी को गलतफहमी नहीं रहनी चाहिए.
Jaipur : प्रत्याशी चयन को लेकर चल रहे सर्वे पर कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर रंधावा ने कहा कि जिस नेता के दिमाग में यह चल रहा है कि अगर कांग्रेस का टिकट नहीं मिला, तो दूसरी पार्टी में चला जाऊंगा, ऐसे नेताओं का भी हम सर्वे करवा रहे हैं. किसी को गलतफहमी नहीं रहनी चाहिए. अगर कोई नेता कहता है, कि मेरा नाम सर्वे में नहीं है तो उसमें दिमाग नहीं है. क्योंकि अगर सर्वे होता है, तो कोई बताता नहीं है कि सर्वे हो रहा है. एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं, जो जिताऊ होगा, उसे ही टिकट दिया जाएगा, चाहे वो हमारे संपर्क में है या नहीं. जो जमीन पर पार्टी के लिए काम करेगा, कांग्रेस की बात करेगा और दिल से कांग्रेसी है, ऐसे लोगों पर हम दावा खेलेंगे.
इंडिया गठबंधन पर कही ये बात
इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन में शामिल दलों से स्टेट वाइज गठबंधन पर विचार कर रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी सीडब्ल्यूसी की बैठक में कहा है कि स्टेट लीडरशिप की सलाह से गठबंधन करेंगे. 23 सितंबर को राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खडगे जयपुर आएंगे. कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास करेंगे साथ ही 60 हज़ार से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
महिला आरक्षण बिल पर कही ये बात
निर्दलीय विधायकों को टिकट देने को लेकर कांग्रेस प्रभारी रंधावा का बयान. अगर निर्दलीय विधायक सर्वे में जिताऊ चेहरे के तौर पर सामने आते हैं, तो उन्हें प्रत्याशी बनाया जा सकता है. महिला आरक्षण बिल पर रंधावा ने कहा कि महिला आरक्षण राजीव गांधी की सोच थी, कांग्रेस ने हमेशा इसका समर्थन किया है. पंचायत राज में पहले ही कांग्रेस ने आरक्षण दे दिया था. महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तो यह देश के लिए अच्छा होगा. महिला प्रधानमंत्री बनकर इंदिरा गांधी ने ऐतिहासिक काम किए थे. पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे, महिलाओं को कमजोर नहीं समझना चाहिए. महिलाएं घर भी चलाती हैं, और राजनीति के साथ-साथ दूसरे क्षेत्रों में भी कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं.
यह भी पढ़ें...