43 शहरों में पानी का संकट, 4,142 गांव-ढाणियों में टैंकर्स से हो रही पेयजल सप्लाई
गर्मी में पानी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. अब आलम ये हो चला है कि जल परिवहन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. राज्य में भीषण गर्मी के बीच 43 शहरों और 25 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के 4,142 गांव-ढाणियों में टैंकर्स के जरिए पानी की सप्लाई हो रही है.
Jaipur: राजस्थान की गर्मी में पानी की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है. अब आलम ये हो चला है कि जल परिवहन के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. राज्य में भीषण गर्मी के बीच 43 शहरों और 25 जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों के 4,142 गांव-ढाणियों में टैंकर्स के जरिए पानी की सप्लाई हो रही है.
तापमान बढ़ने के बाद पानी की डिमांड बढ़ती जा रही है और जमीन का पानी का लगातार सूखता जा रहा है. जल संसाधन विभाग के जल स्त्रोतों में पानी की कमी से चलते अब जल परिवहन सेवा पर निर्भर होना पड़ रहा है.
ग्रामीण क्षेत्रों में 16,164 गांव-ढाणियों में पेयजल व्यवस्था के लिए 86.89 करोड़ रुपये और 143 शहरों-कस्बों के लिए 29.11 करोड़ रुपये की राशि खर्च किए जा रहे हैं. शहरों में 3033 टैंकर प्रतिदिन, ग्रामीण क्षेत्रों में 4142 गांव-ढाणियों में प्रतिदिन 3,621 टैंकरों के माध्यम से पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है.
छोटे बड़े और प्रमुख बांधों की बात करे तो 61 प्रतिशत बांध सूख चुके है. प्रदेश के 22 बड़े बांधों में 50 प्रतिशत ही पानी बचा है. आसमान से बरस रही आग से मानसून से पहले मरूधरा पर बहुत बड़ी आफत आ चुकी है. राजस्थान में यदि ऐसी ही गर्मी पड़ी तो आने वाले दिनों में बहुत भीषण जलसंकट की स्थिति पैदा हो जाएगी.
यह भी पढे़ं: जवान को दिया पाकिस्तानी महिला ने शादी का झांसा, सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स किए लीक