कोटपूतली में निर्जला एकादशी पर जल मंदिर का निर्माण, पानी के साथ फल वितरण किये गए
कोटपूतली में निर्जला एकादशी के मौके पर जगह- जगह ठंडे पानी के साथ फल वितरित किये गये. वहीं आज पुरषोत्तमपुरा निवासी मित्तल परिवार ने आज डाबला रॉड पर जल मंदिर का निर्माण कर शुभारम्भ करवाया. जल मंदिर का शुभारम्भ नाडा वाले महाराज बिहारी दास जी, महाराज देशराज भगत जी जगन्नाथ धाम और नरेंद्र दास जी महाराज मथुरा वाले के कर कमलों द्वारा किया गया.
Kotputli: कस्बे में आज निर्जला एकादशी पर जगह- जगह ठंडे पानी के साथ फल वितरित किये गये. वहीं आज पुरषोत्तमपुरा निवासी मित्तल परिवार ने आज डाबला रॉड पर जल मंदिर का निर्माण कर शुभारम्भ करवाया. जल मंदिर का शुभारम्भ नाडा वाले महाराज बिहारी दास जी, महाराज देशराज भगत जी जगन्नाथ धाम और नरेंद्र दास जी महाराज मथुरा वाले के कर कमलों द्वारा किया गया.
बिहारी दास महाराज ने जल मंदिर शुभारम्भ के दौरान कहा आज निर्जला एकादशी का बहुत बड़ा महत्त्व है. पुराणों में लिखा है कि आज के दिन किसी को कोई पानी पिलाकर दान करता है तथा भूखे को भोजन खिलाता है उससे बहुत बड़ा पुण्य मिलता है. साथ मे सभी उसके दोष खत्म होते है. ये परम्परा भारत वर्ष में सदियों से चली आ रही है. जिस तरह से आज मित्तल परिवार ने ठंडे पानी की टंकी बना कर हमेशा के लिये सभी के लिये योगदान देकर प्यास बुझाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें- Jaipur: श्रीश्याम गौ वात्सल्य धाम सांझरिया में भूमि पूजन समारोह सम्पन्न
ये बहुत ही बड़ा पुण्य का काम है. आज की पीढ़ी को इस तरह धर्मार्थ के काम करने की आवश्यकता है. देश आज मशीनरी युग की तरफ ज्यादा बढ़ रहा है, लेकिन इसके साथ साथ भारत देश मे धर्म पुण्य का भी बहुत बड़ा महत्त्व जो आज की युवा पीढ़ी को सीखने की आवश्यकता है. इस मौके पर बीजेपी नेता शंकर कसाना महेंद्र सैनी पूर्व चेयरमैन, अशोक अग्रवाल अग्रवाल समाज अध्यक्ष, सुभाष मित्तल वस्त्र व्यापार संघ अध्यक्ष, दिलीप मित्तल, डॉ अरविंद मित्तल, शशी मित्तल, बिहारी लाल जी मित्तल, उमराव लालजी वर्मा, रतन लाल शर्मा, घनश्याम जी अथोनिया, विकास जांगल, उदय सिंह तवर, डॉ अशोक गुप्ता, हरद्वारी स्वामी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें