CM की सहमति से मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल का रास्ता साफ, Maken बोले-जल्द मिलेगा Result
सीएम ने दोनों से बातचीत में कह दिया है कि जो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तय करेंगी, वह मंजूर है यानी सीएम की सहमति के बाद अब प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल का रास्ता साफ हो गया है.
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) के सियासी मसलों का हल निकालने जयपुर (Jaipur) आए कांग्रेस (Congress) के संगठन महासचिव और प्रभारी अजय माकन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का आलाकमान पर भरोसा लेकर चले गए हैं.
यह भी पढ़ें - मंत्रिमंडल विस्तार से पहले हलचल, पढ़ें प्रमोशन को लेकर Congress नेताओं के Reaction
सीएम ने दोनों से बातचीत में कह दिया है कि जो सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) तय करेंगी, वह मंजूर है यानी सीएम की सहमति के बाद अब प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल का रास्ता साफ हो गया है.
यह भी पढ़ें - 28-29 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार-फेरबदल, Maken ने सभी विधायकों को बुलाया जयपुर
अजय माकन (Ajay Maken) 28 जुलाई को फिर से जयपुर में आएंगे. सभी विधायकों को जयपुर में रहने के लिए निर्देशित किया गया है. ऐसे में पूरी संभावना है कि आगामी एक-दो दिनों में सोनिया गांधी की ओर से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर दिशा निर्देश दे दिए जाएं ताकि इसी महीने प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल किया जा सके. आज प्रदेश प्रभारी अजय माकन और संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने पीसीसी में पार्टी पदाधिकारियों विधायकों मंत्रियों से मुलाकात की. पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ अलग हुई बैठक में जिलाध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर चर्चा हुई.
पायलट समर्थकों ने की नारेबाजी
पायलट कैंप के विधायक और बसपा से आए भी माकन और वेणुगोपाल से मिले. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट भी पीसीसी पहुंचे. सचिन पायलट के पीसीसी पहुंचने पर उनके समर्थकों की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. अजय माकन ने मीडिया से बात करते हुए महंगाई पेट्रोल डीजल और जासूसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला.
माकन ने कही ये बड़ी बातें
माकन ने कहा कि राजस्थान में सभी मसलों पर सहमति बन गई है. विरोधाभास जैसी कोई चीज नहीं है जल्द ही परिणाम सबके सामने होगा. मंत्रिमंडल विस्तार फेरबदल को लेकर उन्होंने कहा फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया है जो सोनिया गांधी तय करेंगी वह सबको मान्य होगा. उन्होंने कहा कि मैं एक बार फिर से आ रहा हूं. राजस्थान के संगठनात्मक अपॉइंटमेंट को लेकर 28 29 को विधायकों से बातचीत की जाएगी. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा की कार्य तेजी से चल रहा है. जल्द ही रिजल्ट मिलेगा.