Jaipur: प्रदेश में शनिवार तक मौसम का मिजाज अलग दिखाई देने की संभावना है. राजस्थान की राजधानी जयपुर समेत कई शहरों में गरज-चमक के साथ बारिश (rain) हो सकती है. कुछ स्थानों पर ओले गिरने की भी संभावना है. इस बारिश और ओले (hail) के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड (Cold) अपना कहर बरपाएगी. ठिठुरन बढ़ेगी और लोग घर में दुबके तो अलाव के पास बैठे नजर आएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जहां तक जयपुर की बात है तो शुक्रवार को राजधानी में घने कोहरे ने विजिबिलिटी (visibility) काफी कम कर दी थी. इससे जयपुर एयरपोर्ट पर कई उड़ानें (flights) प्रभावित हो गईं. घने कोहरे के कारण 11 उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इससे बड़ी संख्या में यात्री परेशान हुए. सुबह 11 बजे के बाद कोहरा छंटने लगा और सूरज की रोशनी दिखाई दी. बीती रात राजधानी के कई इलाकों में हलकी बूंदाबांदी भी हुई जिसने मौसम का मिजाज बदल दिया. शनिवार तक यहां मौसम खराब रहने का अनुमान है.


इन जिलो में जारी येलो अलर्ट, ओले गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग जयपुर के मुतताबिक 21 जनवरी से कम तीव्रता वाले पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण कई जिलों में 23 जनवरी तक गरज-चमक के साथ बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा, बीकानेर, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर जिलों में हल्की और मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं शनिवार को जयपुर, झुंझुनूं, अलवर व सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान में चुरू जिले में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. 



यहां जानिए कैसा रहा प्रदेश का तापमान
बीती रात प्रदेश के करीब सभी जिलों में जहां रात के तापमान में 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं, करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के पार दर्ज किया गया. साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में अब रात का तापमान 8 डिग्री के पार पहुंच चुका है. 


- प्रदेश में बीती रात अधिकतर जिलों में गिरा रात का पारा
- करीब 1 से 2 डिग्री तक रात के तापमान में गिरावट दर्ज
- करीब डेढ़ दर्जन जिलों में रात का पारा 10 डिग्री के पार दर्ज
- 13.4 डिग्री के साथ बाड़मेर में सबसे गर्म रात दर्ज
- प्रदेश के सभी जिलों में रात का पारा 8 डिग्री के पार दर्ज
- फतेहपुर और करौली में भी रात का पारा पहुंचा 10 डिग्री के पार
- हालांकि सुबह से छाए कोहरे के चलते फिर से बढ़ी सर्दी