Jaipur: प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम मिला जुला दर्ज किया जा रहा है. बीते दिनों जहां दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई. वहीं बीते 48 घंटों से फिर से मौसम बदलने के साथ तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात प्रदेश (Rajasthan Weather Update) के अधिकतर जिलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान करीब अधिकतर जिलों में रात के तापमान 1 से 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात का तापमान में बढ़ोतरी दर्ज
अधिकतर जिलों में करीब 1 से 2 डिग्री तक बढ़ा रात का तापमान
अजमेर 13.6 डिग्री,भीलवाड़ा 14.6 डिग्री,वनस्थली 13 डिग्री
अलवर 11.4 डिग्री,जयपुर 13.9 डिग्री,पिलानी 10.6 डिग्री
सीकर 12.5 डिग्री,कोटा 13.7 डिग्री,बूंदी 13.8 डिग्री
चित्तौड़गढ़ 14.1 डिग्री,डबोक 15 डिग्री,बाड़मेर 15.4 डिग्री
जैसलमेर 12.1 डिग्री,जोधपुर 16.2 डिग्री,फलोदी 12.6 डिग्री
बीकानेर 12.8 डिग्री,चूरू 9 डिग्री,श्रीगंगानगर 11.7 डिग्री
नागौर 11.7 डिग्री,बूंदी में 19.3 डिग्री दर्ज किया गया रात का पारा


रात के साथ ही बीते दिन के तापमान में भी धूप निकलने के साथ तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीते दिन अधिकतर जिलों (Rajasthan Weather News) में दिन के तापमान में करीब 2 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि प्रदेश में बीते दिन का तापमान औसत 24 डिग्री तक दर्ज किया गया. बीते दिन टोंक में 30.2 डिग्री के साथ सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें: बॉर्डर पर 'शाह' की हुंकार, तनोट माता मंदिर में की पूजा, यहां देखिए तस्वीरें


हालांकि मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान एक बार फिर से कुछ जिलों हल्की से मध्यम बारिश के साथ तापमान में गिरावट दर्ज होने की संभावना है.