Rajasthan में आज से बदल सकता है मौसम, इन जिलों में बारिश की भी है संभावना
आज राजस्थान के उदयपुर और कोटा में बारिश की संभावना है, जिसके चलते सर्दी का असर गहरा सकता है.
Jaipur: जैसे-जैसे नवंबर महीने के दिन आगे बढ़ रहे हैं, राजस्थान की रेतीली धरती पर सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.
जयपुर (Jaipur) के पास सीकर (Sikar) में सर्दी के तेवर तीखे हो गए हैं. वहीं, फतेहपुर (Fatehpur) में तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फतेहपुर में तापमान 2.8 डिग्री दर्ज किया गया है. लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Rajasthan में मौसम ने ली करवट, कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू, जानें अपने जिले का तापमान
बता दें कि मौसम विभाग ने दो दिन पहले ही तापमान में गिरावट की संभावना जताई थी. हालांकि इस बीच बारिश के भी आसार बनते नजर आ रहे हैं. आज राजस्थान के उदयपुर और कोटा में बारिश की संभावना है, जिसके चलते सर्दी का असर गहरा सकता है.
यह भी पढे़ं- जयपुर के SMS स्कूल में छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, 24 घंटे के अंदर ही स्कूल बंद
मौसम विभाग की मानें तो आज से मौसम में बदलाव हो सकता है. यही वजह है कि कुछ हिस्सों में 19 नवंबर तक बारिश भी हो सकती है. यह बारिश राजस्थान के कई इलाकों में होने की संभावना है. पूर्वी हवाओं के चलते कुछ हिस्सों में बादलों की गड़गड़ाहट के भारी बारिश हो सकती है. 18 और 19 नवंबर को भी जयपुर, उदयपुर, अजमेर और कोटा संभाग में बारिश की संभावना जताई गई है.