Weather Update: राजस्थान में गहराया मानसून, 6 जुलाई तक इन हिस्सों में झमाझम बारिश की चेतावनी
बीते करीब 48 घंटों से प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग में 6 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. तो वहीं इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
Jaipur: मानसून ने इस साल प्रदेश में दस्तक देने में चाहे 8 दिन की देरी कर दी होलेकिन 48 घंटे पहले प्रदेश में दस्तक दिया मानसून अब पूरी तरीके से राजस्थान में छा चुका है. महज 2 दिन के अंदर ही राजस्थान के सभी हिस्सों में मॉनसून की बारिश दर्ज होने लगी है.
बीते करीब 48 घंटों से प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है. इसके साथ ही मौसम विभाग में 6 जुलाई तक प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में जहां मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई है. तो वहीं इस दौरान कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है.
यह भी पढे़ं- कन्हैयालाल का हत्यारा गौस मोहम्मद कैसे चलाता था आतंक का स्लीपर सेल, बड़ा खुलासा
बीते 24 घंटों में अजमेर में सर्वाधिक बारिश दर्ज
अजमेर में 112.6 मिमी, भीलवाड़ा में 79.8 मिमी
अलवर 41.4 मिमी, कोटा 34.8 मिमी, वनस्थली 31.0 मिमी
जोधपुर 17.8 मिमी, सीकर 8 मिमी, जयपुर में 45.6 मिमी बारिश दर्ज
बीते 48 घंटों से प्रदेश में मानसून की बारिश लगातार जारी है और इस बारिश के चलते हैं अब दिन और रात के तापमान में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 48 घंटों में जहां दिन का तापमान करीब 6 से 10 डिग्री तक गिर चुका है तो वहीं रात के तापमान में भी करीब 3 से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. इस दौरान लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है.
मानसून की बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज
दिन और रात के तापमान में जबरदस्त गिरावट से गर्मी से मिली राहत
प्रदेश के करीब सभी जिलों में दिन का तापमान 38 डिग्री से नीचे दर्ज
करीब एक दर्जन जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री नीचे किया गया दर्ज
इसके साथ ही सभी जिलों में रात का तापमान भी पहुंचा 30 डिग्री से नीचे
करीब एक दर्जन जिलों में 25 डिग्री से नीचे रात का तापमान
क्या है मौसम विभाग का कहना
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में अजमेर, उदयपुर, सिरोही, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद जयपुर, नागौर, बाड़मेर व पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश अजमेर में 134 mm जबकि पश्चिमी राजस्थान के नावा, नागौर में 96 mm दर्ज की गई है. वहीं, पूर्वी राजस्थान के ऊपर आज भी परिसंचरण तंत्र वायुमंडल के निचले और मध्य स्तरों में बना हुआ है तथा मानसून ट्रफ लाइन भी सक्रिय है. इस सिस्टम के असर से अगले 24 से 48 घंटों तक राज्य के अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा.
आज भी अजमेर संभाग और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज होने की संभावना है. इसके साथ ही एक और नया परिसंचरण तंत्र बंगाल की खाड़ी और आसपास के पश्चिमी बंगाल क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इस तंत्र के प्रभाव से 5-6 जुलाई से राज्य में एक और नया बारिश का दौर शुरू होगा. इस दौरान पूर्वी राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर बारिश जबकि पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कुछ स्थानों पर बारिश की गतिविधियों में पुनः बढोतरी होगी. इस दौरान कहीं कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है.
यह भी पढे़ं- साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के 'लाइगर' लुक ने लगाई आग, न्यूड पोस्टर हो रहा वायरल
यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका
अपने जिले की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.