Wednesday Born Personality : अगर आपका जन्म बुधवार के दिन हुआ है. तो ज्योतिषशास्त्र के अनुसार आप लोग धर्म-कर्म में यकीन रखने वाले होंगे. साथ ही इस दिन जन्मे लोग बुद्धिमान, स्वाभिमानी, शांतिप्रिय और सभ्य होते हैं. बुधवार को जन्मे लोग छल-कपट से बिल्कुल दूर रहते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाज में काफी सक्रिय भागीदारी निभाने वाले बुधवार को जन्मे लोग सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहते है और जितना हो सके लोगों की मदद करते हैं. इन लोगों का स्वभाव इतना अच्छा होता है कि लोग अपने दिल की बात जल्दी से इन्हे बता देते हैं.


प्यार के मामले में बेहद लकी बुधवार को जन्मे लोग, सभी के प्रिय होते हैं. अपने स्वभाव के चलते कई दोस्त बनाते हैं. कई लोग इनके करीब रहना चाहते हैं. लेकिन जब जिंदगी साथ जीने की बात आती है तो बुधवार को जन्मे लोग समझदार जीवनसाथी को तरजीह देते हैं.


हालात के अनुसार खुद को बदलने का काबलियत बुधवार को जन्मे लोगों में बहुत होती है. यहीं वजह है कि इन लोगों की  तरक्की कभी नहीं रूकती है. कला में विशेष रूचि के चलते इन लोगों को थोड़ी मेहनत करके ही कला के क्षेत्र में बड़ा मुकाम हासिल हो जाता है.


ज्योतिष के अनुसार बुधवार को जन्मे लोग जिस क्षेत्र में काम करते हैं उसमें निपुण होते हैं. लेकिन कुछ नया करना और पुराने से जल्दी बोर होने की आदत के चलते ये लोग एक ही काम को ज्यादा वक्त तक नहीं कर पाते हैं.


बुधवार को जन्मी महिलाएं ज्यादा भावुक होती हैं और कभी भी गुस्सा हो सकती है. हालांकि प्यार के मामले में ये महिलाएं ज्यादा समझदार होती है. झूठ बोलकर अपनी बात मनवाने में ये माहिर होती है ये अद्भुत कला इस लोगों में जन्मजात होती है. 


Vinayaka Chaturthi 2023: 23 फरवरी को विनायक चतुर्थी, भूलकर भी ना चंद्र दर्शन