Jhunjhunu: आज पूरे प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू लगा हुआ है. राज्य सरकार ने संडे कर्फ्यू में सब्जी, दूध और दवा की दुकानों को खोलने की छूट दी है, लेकिन ​झुंझुनूं के चिड़ावा में सब्जी वाले इस छूट में भी लापरवाह बने हुए है. जी, हां आज झुंझुनूं के चिड़ावा कस्बे में कर्फ्यू की पालना का जायजा लेने के लिए तहसीलदार गंभीरसिंह ने दौरा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- 70 पुलिस अधिकारियों और जवानों के जिम्मे शहर, सिटी डीएसपी ने दी जानकारी


उनके साथ सीआई अनिल कुमार तथा बीसीएमओ डॉ. संत कुमार जांगिड़ भी थे. इसी दौरे के दौरान उन्हें मुख्य बाजार और मंड्रेला मोड़ पर एक-एक सब्जी की दुकान वाला बिना मास्क के दिखाई दिया, जिनके मौके पर ही चालान काटे गए. तहसीलदार ने बीसीएमओ को सभी सब्जी वालों के सैंपल लेने के निर्देश दिए. साथ ही चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
Report- Sandeep Kedia