Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में इंडिया के वेटलिफ्टर्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. देश ने अब तक 14 मेडल्स जीते हैं, जिनमें 9 मेडल्स वेटलिफ्टर्स ने अपने नाम किए. इंडिया को अब तक 5 गोल्ड मिले, जिनमें से 3 वेटलिफ्टर्स ने जीते हैं. इतना हि नहीं, देश को सबसे ज्यादा 3 सिल्वर और 3 गोल्ड भी वेटलिफ्टिंग में ही मिले हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के वेटलिफ्टर्स लगातार मेडल्स की संख्या बढ़ा रहे हैं. बता दें कि, इंडिया को पहला मेडल वेटलिफ्टर संकेत सरगर ने दिलाया था, और 14वां मेडल भी वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने दिलाया है. वेटलिफ्टिंग में देश को अब तक 9 मेडल मिले, जिनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.


बता दें कि, 08 जुलाई से शुरू इंग्लैड के बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के 5054 प्रतिभागी 20 खेलों के लिए 280 कैटेगिरी में हिस्सा ले रहे हैं.  छठे दिन पुरुषों की 109kg वेटलिफ्टिंग कैटगरी में लवप्रीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया. उन्होंने स्नैच में अपने तीसरे प्रयास में 163kg और क्लीन एंड जर्क के अपने तीसरे अटेम्प्ट में 192 किग्रा वजन उठाया. इस तरह कुल 355kg वजन उठाकर वह तीसरे स्थान पर रहे. लवप्रीत एक समय गोल्ड मेडल पोजीशन पर थे, लेकिन आखिरी में वह पिछड़ गए. इस इवेंट का गोल्ड जूनियर गाड्जा (361kg) और सिल्वर जैक ऑपलोगे (358) के नाम रहा. 


इन्होंने जीते मेडल


 


1. संकेत महादेव सागर (सिल्वर मेडल)


2. गुरुराज पुजारी (ब्रॉन्ज मेडल)


3. मीराबाई चानू (गोल्ड मेडल)


4. बिंदियारानी देवी (सिल्वर मेडल)


5. जेरेमी लालरिनुंगा (गोल्ड मेडल)


6. अचिंता शिउली (गोल्ड मेडल)


7. सुशीला देवी (सिल्वर मेडल)


8. विजय कुमार यादव (ब्रॉन्ज मेडल)


9. हरजिंदर कौर (ब्रॉन्ज मेडल)


10. महिला लॉन बॉल्स टीम (गोल्ड)


11. पुरुष टेबल टेनिस टीम (गोल्ड)


12. विकास ठाकुर (सिल्वर)


13. मिक्स्ड बैडमिंटन टीम (सिल्वर)


14. लवप्रीत सिंह  (ब्रॉन्ज मेडल)


मेडल की दौड़ में भारत छठे पायदान पर 


1. ऑस्ट्रेलिया 106 मेडल


2. इंग्लैंड 86  मेडल


3. न्यूजीलैंड 26  मेडल


4. कनाडा 46  मेडल


5. दक्षिण अफ्रीका 16  मेडल


6. भारत 14  मेडल


ये भी पढ़ें- विवादों में नदबई विधायक जोगिन्दर अवाना, जयपुर और नोयडा के एड्रेस पर नोटिस हुआ जारी


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें