Phalodi Satta Bazar : फलोदी सट्टा बाजार राजस्थान में किसको दिला रहा जीत? जानें क्या है मार्केट का ताजा हाल
Phalodi Satta Bazar : राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव में 69.29 प्रतिशत मतदान हुआ, और नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे. इन चुनावों में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, झुंझुनूं सांसद बृजेंद्र ओला, और अन्य बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है. ऐसे में फलोदी सट्टा बाजार ने भी अपने अनुमान जारी किए हैं, कि किस पार्टी को कितनी सीटें मिलने जा रही हैं.
Phalodi Satta Bazar : राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है. देवली-उनियारा सीट, जिसे नरेश मीणा-एसडीएम थप्पड़ कांड के लिए जाना जाता है, के साथ दौसा, खींवसर, चौरासी, झुंझुनूं, सलूंबर, और रामगढ़ सीटों पर 13 नवंबर को मतदान हो चुका है. इन सभी सीटों पर कुल 69.29 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है. उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. इसके पहले, राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने चुनाव को लेकर अपने अनुमान पेश किए हैं.
किस नेता ने कहां से खेला दांव
इन उपचुनावों में कई बड़े नेताओं की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर है, जिनमें नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल, झुंझुनूं के सांसद बृजेंद्र ओला, सवाई माधोपुर के सांसद हरीश चंद्र मीणा, और पूर्व राज्यसभा सांसद व मंत्री किरोड़ी लाल मीणा शामिल हैं.
हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल खींवसर से आरएलपी उम्मीदवार हैं, जबकि बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला झुंझुनूं से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों ही उम्मीदवारों की हार का अनुमान लगाया जा रहा है.
क्या कहता है सट्टा बाजार
फलोदी सट्टा बाजार के सटोरियों का मानना है कि सभी सात सीटों पर भाजपा की जीत हो सकती है, हालांकि एक सीट पर कुछ अप्रत्याशित नतीजा भी देखने को मिल सकता है. सटोरियों के अनुमान की वास्तविकता 23 नवंबर को स्पष्ट होगी. हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में भी फलोदी सट्टा बाजार के अनुमान गलत साबित हुए थे, जब कांग्रेस की संभावित जीत की भविष्यवाणी के बावजूद भाजपा ने वापसी की थी.
Disclaimer-
'ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.