Rajasthan Assembly Election 2023: जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे ही प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस में सरगर्मी बढ़ती जा रही है.गुरुवार को  हवा महल विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने हाथोज धाम के पीठाधीश्वर स्वामी बालमुकुंद आचार्य को उम्मीदवार बनाकर सभी को चौंका दिया. शाम को उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बालमुकुंद आचार्य बड़ी चौपड़ पहुंचे.चौपड़ पर मौजूद लोगों ने आतिशबाजी माल साफा शॉल दुपट्टा उढ़ाकर बालमुकुंद आचार्य का स्वागत करा.


 हम राजधर्म निभाएंगे


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी चौपड़ पूरी तरीके से राम और हनुमान की भक्ति में लीन नजर आई, बड़ी संख्या में समर्थकों ने जय श्री राम के नारे लगाए. बालमुकुंद आचार्य ने कहा राजनीति में धर्म होता है, धर्म में राजनीति नहीं होती है, हम राजधर्म निभाएंगे.कोई पदाधिकारी अगर कोई गलत काम करता है तो, ऋषि मुनियों का काम है उसे दंड देना, पुराने जमाने में राजा महाराजाओं के समय राज दरबार में ऋषि मुनियों की कुर्सी हुआ करती थी.वह ऋषि मुनि न्याय का काम करता था, अगर कोई राजा भी अन्याय करता था, तो ऋषि मुनियों उसे दंड देते थे.


सनातनी पर विश्वास करके सेवा का काम दिया


इसीलिए हमारे सनातन धर्म में पुरानी परंपरा है, इसलिए हमारे यहां पर धर्म गुरुओं का प्रवेश रहा है. बालमुकुंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा परिवार राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी वसुंधरा राजे सहित पूरे भाजपा परिवार का धन्यवाद जाताया. उन्होंने कहा जिन्होंने मुझ जैसे सनातनी पर विश्वास करके सेवा का काम दिया.


अब हमारा प्रमुख उद्देश्य रहेगा परकोटे की जो दशा बिगाड़ दी गई है पर्यटन बंद हो गया, व्यापार चौपट हो गया, हमारे प्राचीन स्थल को खुर्द कर दिया गया. हमारी धरोहर को खंडित कर दिया. इन सब की पूर्ति करके पर परकोटे का सौंदर्यकरण करना है, परकोटे में ज्यादा से ज्यादा व्यापार हो इसके लिए काम करना है.


राजस्थान में कमल खिलेगा


200 सीट पर कमल खिलेगा, तुष्टिकरण पिछली सरकार ने कर दिया था सरकार एक आंख बंद करके एक ही तरफ काम कर रही थी। इन्होंने किसी का भी भला नहीं करा रोजगार देते शिक्षा देते इसलिए एक विशेष समुदाय का कोई भला सरकार ने नहीं करा. इसलिए वह समुदाय भी ने माफ नहीं करेगा. मनमुटाव गलतफहमियां पैदा करी ,इस बार सबको ठीक करते हुए भारी बहुमत से बीजेपी विजय प्राप्त करेगी.


ये भी पढ़ें- Rajasthan: अशोक गहलोत और सचिन पायलट के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले कौन है महेंद्र सिंह राठौड़ और अजीत सिंह मेहता