Swara Bhasker News: मशहूर एक्ट्रेस और एक्टिविस्ट स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहाद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गए. इस बात की जानकारी स्वरा ने अपने ट्वीटर हैंटल से ट्वीट कर जानकारी दी है. सपा नेता फहाद ने भी अपने ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को रीट्वीट कर अपने चाहने वालों शादी की खबर दी है.  इसके बाद लोगों ने भी स्‍वरा भास्‍कर और पति फहाद अहमद को बधाई दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कौन है फहाद अहमद ((Who is Fahad Ahmad)


फहद अहमद समाजवादी पार्टी के एक युवा नेता हैं.  ये समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के महाराष्ट्र और मुंबई के स्‍टेट प्रेस‍िडेंट हैं. ये मूल रूप से यूपी बरेली के रहने वाले हैं. इनकी पढ़ाई अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) से पढ़ाई हुई है.  इसके बाद एमफिल करने टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंस (TISS) आ गए.  टाटा इंस्टिट्यूट में पढ़ाई के दौरान फहद अहमद छात्र संघ के महासचिव चुने गए.  फहद अहमद यहीं से अभी पीएचडी कर रहे हैं.


CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट के दौरान चर्चा में आए थे
बता दें कि साल 2017-18 में फहद अहमद सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) में SC-ST और OBC स्टूडेंट्स की फीस बढ़ाने को लेकर विरोध किया था, जिसमें हजारों स्टूडेंट्स शामिल होकर जबरदस्त तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया थे. इस प्रदर्शन में प्रकाश अंबेडकर जैसे नेताओं का समर्थन भी मिला था.


अबू आजमी के बेहद करीबी 
फहद अहमद (Fahad Ahmad) को समाजवादी पार्टी (SP) नेता अबू आजमी (Abu Azmi) के काफी करीबी माना जाता है. समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता अबू आजमी ने फहद अहमद को सपा में एंट्री कराई थी.  साल 2022 में अबू आजमी और रईस शेख की मौजूदगी में फहद ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी में कदम रखा था. इसके बाद फहद अहमद को यूथ विंग में पदाधिकारी बना दिया गया.