Rajasthan Politics : राजस्थान की राजनीति में नए सीएम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की चर्चाओं के बीच सभी की निगाहें अगले मुख्यमंत्री को लेकर हैं. नए सीएम को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा की अभी मुख्यमंत्री के लिए कहना जल्दबाजी होगा, लेकिन जो भी आलाकमान तय करेगा वही सबके लिए मान्य होगा. इसके साथ ही कहा की जब सीएम ने कह दिया कि एक पद का सिद्धांत रहेगा , उसके बाद कुछ कहने को बचा नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गहलोत अध्यक्ष बनते हैं तो ये खुशी की बात
फॉर्म भरने के सवाल पर कहा की पहले 27 सितंबर तारीख थी, लेकिन अब सीएम ही तय करेंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राष्ट्रीय अध्यक्ष बनते हैं तो राजस्थान के लिए खुशी की बात है. अगले मुख्यमंत्री को लेकर कहा की जो आलाकमान चाहेगा वही मुख्यमंत्री होगा. इसके साथ ही उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने भी कहा की नया सीएम बनाने की अभी चर्चा ही नहीं हैं. अभी केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात हो रही हैं.


ये भी पढ़ें- Ashok gehlot : अशोक गहलोत की राजनीति में कैसे हुई एंट्री, चने खाकर लड़ा पहला चुनाव लेकिन हार गए