Trending News: प्री-वेडिंग, वेडिंग शूट के बाद सोशल मीडिया पर छाया डिवोर्स फोटो शूट का खुमार, रेड गाउन में महिला ने ऐसे पोज देके मनाई `तलाक` की खुशियां
Trending News: जिंदगी के हर पल को खुशी के साथ जीना चाहिए बिल्कुल रेड गॉउन पहने महिला की तरह. रेड गॉउन पहने इस महिला ने हाल ही में अपना डिवोर्स का फोटोशूट करवाया है. उसे अपने सोशल मीडिया अकाउट पर शेयर किया है.
Trending News: शादी से पहले प्री-वेडिग शूट, वेडिग शूट को लेकर आज के युवाओं में अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है. लेकिन इन फोटो शूट में अचानक से डिवोर्स फोटो शूट ने हाल ही में अपनी जगह बना ली है. क्योंकि आज का यूथ हर दिन को बेहद जोश के साथ मनाता है, चाहे वे उसकी वन मंथ एनिवर्सरी हो या 6 मंथ एंगेजमेट एनिवर्सरी.
इसी के साथ अब यूथ अब लाइफ के हर खुशी और बुरे पल को कैजुअली लेकर चलना चाहता है. क्योंकि उसका मानना है कि लाइफ अनप्रीडिक्टेबल होती है. उसने आपके लिए किस्मत के बंद लिफाफे में क्या छुपा के रखा है वह कोई नहीं जानता है. इसलिए वह जिंदगी के हर पल को खुशी के साथ जीना चाहता बिल्कुल रेड गॉउन पहने महिला की तरह.
रेड गॉउन पहने इस महिला ने हाल ही में अपना डिवोर्स का फोटोशूट करवाया है. और उसे अपने सोशल मीडिया अकाउट पर शेयर किया है. इस फोटोशूट को लोगों से काफी सराहा है. क्योंकि लॉरेन इस शूट में अपनी शादी शुदा जिंदगी में आए हर उतार चढ़ाव को तस्वीरों के जरिए बताया है.
इस महिला ने पहले पोज में अपने हसबैंड के साथ अपनी तस्वीर को खुशी - खुशी फाड़ती नजर आ रही है.
वही दूसरी एक तस्वीर में अपने पति से तलाक मिलने की खुशियां मनाते हुए हाथ में शराब की बोतल पकड़ी हुई है. साथ ही उसके दूसरे हाथ में एक पोस्टर भी है जिसमें अंग्रेजी में लिखा है कि मेरे पास 99 परेशानियां हैं, पर पति नहीं है.
वहीं तीसरी फोटो में लॉरेन ने अपनी शादी की एक फोटो को पैरों से बड़ी बेहरहमी से कुचलती हुई नजर आ रही है. हालांकि ये महिला कौन है और कहां की रहने वाली इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन डाइवोर्स फोटोशूट में वो बेहद खुश जरूर नजर आ रही है.