Alwar:  राजस्थान के अलवर जिले में विमंदित महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. जिसके बाद पंचों ने आरोपी का मुंह काला कर उसे गांव में घुमाया. मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी का मुंह काला कर गांव में घुमाया 


अलवर जिले में लगातार शर्मनाक घटनाएं सामने आ रही हैं. मामला अरावली विहार थाना इलाके का है. जहां एक विमंदित महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला के पड़ोस में रहने वाले 45 साल के व्यक्ति ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. जिसके बाद ग्रामीणों और पंचों ने फैसला करते हुए आरोपी को पकड़ कर उसे सजा सुनाई. आरोपी का मुंह काला कर उसे जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया. जिसके बाद मामला वहीं रफा-दफा कर दिया.


ये भी पढ़ें- Alwar Rape Case: VHP ने CBI को केस सौंपे जाने पर उठाए सवाल


जानकारी के मुताबिक पूरी घटना 16 जनवरी की है. मामले की जानकारी मिलने पर अरावली विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. 17 जनवरी को पीड़िता की बहन ने रिपोर्ट दर्ज कराई. जिसमें कहा गया, '' उसकी बहन जो विमंदित है वह पड़ोस में कुछ मांगने गई थी. वहां पड़ोसी ने उससे दुष्कर्म का प्रयास किया.''


वहीं इस मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी मामला दर्ज हुआ है. जिसमे कहा गया है कि महिला उनके घर आई थी. उसे बहार निकालने का प्रयास किया तो पड़ोसियों ने देखकर उसपर झूठे आरोप लगा दिए और मारपीट कर मुंह काला कर दिया. पुलिस ने दोनों तरफ से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


Report-Jugal Gandhi