Jaipur: उड़ान योजना के साथ महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर सरकार चार जिलों में वन स्टॉप सेंटर खोलने जा रही है. इसको लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग तैयारियों में जुट गया है. दोनों योजनाओं की लॉन्चिंग 18 दिसंबर को की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले विभाग की मंत्री ममता भूपेश (Mamta Bhupesh) लगातार आवश्यक निर्देश दिए हैं. इस योजना को सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर लॉन्च किया जाएगा. आई एम शक्ति उड़ान योजना (Udan Scheme) के प्रथम चरण में प्रदेश की 28 लाख किशोरियां और महिलाएं लाभांवित होंगी. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 282 ब्लॉक में प्रत्येक ब्लॉक पर 5 चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 10 से 45 वर्ष तक आयु की प्रत्येक किशोरी और महिला लाभार्थी को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन का निशुल्क वितरण किया जाएगा.


इसके अलावा चार जिलों में वन स्टॉप सेंटर के भवन लोकार्पण किया जाएगा. एक महिला अगर किसी भी तरह की हिंसा झेलती है, तो उसकी जल्द से जल्द मदद करने की जरूरत पड़ती है जैसे मेडिकल सपोर्ट, कानूनी सहायता, सअस्थायी रूप से रहने के लिए स्थान, मानसिक और भावनात्मक सहयोग. 


यह भी पढ़ेंः सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर 1 करोड़ महिलाओं को सौगात, CM गहलोत लॉन्च करेंगे उड़ान योजना


इस कंडीशन में ये बेहद जरूरी हो जाता है कि उस महिला को ये सभी मदद एक ही स्थान पर मिल जाए और उसे अलग-अलग जगहों पर भटकने की जरूरत न पड़े. इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने 'वन स्टॉप सेंटर योजना' की शुरुआत की. इसके तहत किसी भी महिला को जिस तरह की भी मदद चाहिए, वो इस योजना के तहत आने वाले मुख्य बिंदुओं को जानकरी ले सकती है. 


वहीं, अन्य योजनाओं और उपलब्धियों को लेकर भी मंत्री ने निर्देश दिए. महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विभाग के माध्यम से कई नवाचार किए गए हैं, जैसे इंदिरा गांधी मातृ पोषण योजना महिला नीति और आई एम शक्ति योजना के तहत लाखों महिलाओं को जोड़ने का प्रयास किया गया है. आने वाले कल में राजस्थान की तरक्की और प्रगति में राजस्थान की बहनों और महिलाओं की बराबर भागीदारी हो यह हमारा सपना है.


महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में राज्य सरकार निरोगी राजस्थान के संकल्प और स्वस्थ और स्वच्छ राजस्थान के सपने को साकार करने के साथ ही स्वस्थ और स्वच्छ नारी की संकल्पना को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में हम 'उड़ान' योजना का शुभारम्भ करने जा रहें है.  इसके द्वारा राजस्थान की लगभग 1 करोड़ महिलाओं को लाभांवित किया जाएगा.