किशनगढ़, जैसलमेर: जैसलमेर जिले में 92वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल द्वारा भारत-पाक सीमा पर किशनगढ़ क्षेत्र में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत जरूरी बुनयादी सामान वितरण समारोह एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर समादेष्टा 92वीं वाहिनी के संजय चौहान द्वारा किशनगढ़ क्षेत्र में स्थित गाँव किशनगढ़, कुरियाबेरी, दोस्त मोहम्मद का कुआं और गोधुवाला के ग्रामीणों को तनोट सरपंच केकु देवी की उपस्तिथि में रोजमर्रा की जरूरी चीजें जैसे पीवीसी की 500 लीटर की पानी की टँकी तथा अन्य उपयोगी सामान वितरित किया गया.इस मौके पर किशनगढ़, कुरियाबेरी और दोस्त मोहम्मद का कुआं के विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री जैसे कॉपी, पेंसिल, ज्योमैट्री बॉक्स आदि भेंट किये गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर सरपंच केकू देवी, अध्यापक राकेश कुमार और अध्यापक दुर्जनसिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित थे. समादेष्टा संजय चौहान ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और सभी को आश्वासन दिया कि सीमा सुरक्षा बल हमेशा सीमा क्षेत्र के गांवों की प्रगति और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है.


कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें डॉक्टर सुचेन्द्रा डे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर उत्तर, डॉक्टर पूजा जोशी (दन्त चिकित्सा) तथा डॉ यशपाल पटेल, मेडिकल ऑफिसर द्वारा करीब 70 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच कर निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम को आयोजित करने का सभी ग्रामीणों ने समादेष्टा 92वीं वाहिनी और सभी बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे जवानों का आभार प्रकट किया और सिविक एक्शन प्रोग्राम व निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए धन्यवाद किया तथा पूरे कार्यक्रम की प्रशंसा की.