मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया खिलाड़ियों का सम्मान,टीना डाबी ने भी दी बधाई
राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर 2022 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया गया था. जिसमें जैसलमेर जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमोहनगढ़ ब्लॉक की टेनिस बॉल क्रिकेट टीम ने रजत पदक हासिल किया.
Jaisalmer News : राजस्थान मुख्यमंत्री बजट घोषणा के अंतर्गत राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 20 अक्टूबर 2022 तक सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में किया गया था. जिसमें जैसलमेर जिले से प्रतिनिधित्व करते हुए श्रीमोहनगढ़ ब्लॉक की टेनिस बॉल क्रिकेट टीम ने रजत पदक हासिल किया.
जैसलमेर और श्री मोहनगढ़ का नाम प्रदेश में गौरवान्वित किया है. श्री मोहनगढ़ ग्राम पंचायत की ये टीम 29 अगस्त को खेल दिवस के दिन से प्रारंभ हुई. ग्राम पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता से विजेता रहते हुए ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भी अजय रही और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब प्राप्त कर परचम लहराया.
जैसलमेर जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के समापन समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खेल मंत्री अशोक चांदना और राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष डॉ कृष्णा पूनिया ने जैसलमेर जिले की पुरुष वर्ग की टेनिस बॉल क्रिकेट टीम को उपविजेता के खिताब और ₹21000 नगद पुरस्कार से नवाजा एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रतियोगिता से ग्रामीण अंचल से प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का अवसर मिला है.
अब शहरी ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन 26 जनवरी 2023 से किया जाएगा. जैसलमेर जिले के ग्राम पंचायत मोहनगढ़ की टीम में राजेश कुमार नरेश कुमार देवीलाल चौधरी सुरेंद्रपाल सिंह प्रहलाद राम इमरान खान इकबाल खान दिलदार खान मठार खान देवेंद्र हिम्मत माधवराम मौसम अली मोहम्मद इलियास ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर मोहनगढ़ की टीम को उपविजेता बनाया टीम प्रभारी के रूप में प्रेम प्रकाश एवं दल प्रमुख के रूप में जिला खेल अधिकारी राकेश बिश्नोई उपस्थित रहे.
जैसलमेर जिले की इस उपलब्धि के लिए कैबिनेट मंत्री साले मोहम्मद, जैसलमेर,जिला प्रमुख प्रताप सिंह सोलंकी, सभापति नगर परिषद हरीवल्लभ कला, मोहनगढ़ प्रधान कृष्णा चौधरी,पूर्व जैसलमेर प्रधान मूलाराम चौधरी, जिला कलेक्टर टीना डाबी, पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह, जिला क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष अमीन खान, राजस्थान हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष और जिला क्रीड़ा परिषद के कोषाध्यक्ष हरीश धनदेव ने खिलाड़ियों और टीम प्रभारी को उपविजेता का खिताब प्राप्त कर जैसलमेर जिले का नाम प्रदेश में गौरवान्वित करने पर बधाई दी.
रिपोर्टर- शंकरदान