Chinkara deer hunting case, Jaisalmer News : रामदेवरा क्षेत्र में चिंकारा हिरण शिकार मामले में वन विभाग के अधिकारियों ने मृत सात चिंकारा हिरण के अवशेष बरामद कर एकत्रित किए.


रामदेवरा क्षेत्र में चिंकारा हिरण शिकार मामला


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वन विभाग को चिंकारा हिरण शिकार मामले में चार परिवाद मिले है. उन चारों परिवाद को भी वन विभाग ने दर्ज किया. पिछले दिनों रामदेवरा क्षेत्र के मावा गांव के पास करीब आधा दर्जन चिंकारा हिरणों के अवशेष मिले थे.


चिंकारा हिरण के अवशेष बरामद


उसके बाद वन विभाग, रामदेवरा पुलिस और वन्य जीव प्रेमियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. जिसके बाद आर्मी से अनुमति के बाद ही वन विभाग ने सात मृत चिंकारा हिरण के अवशेष एकत्रित किए. मृत चिंकारा हरिण के खाल, सींग आदि अवशेष में मिले है.


वन विभाग की टीम ने आर्मी के अधिकारियों की उपस्थिति में करीब चार घंटे तक अवशेष एकत्रित किए. इस दौरान वन्य जीव प्रेमी पीराराम घायल, राधेश्याम पेमाणी, हनुमान थोरी, कमलेश मांजू उपस्थित रहे. मृत चिंकारा हरिण में नर और मादा दोनो के अवशेष वन विभाग को मिले है.


गौरतलब हैं कि रामदेवरा क्षेत्र के मावा गांव के पास आर्मी रेंज क्षेत्र है, जहां हरिण सहित कई जीव जंतु विचरण करते है. पिछले दिनों यहां शिकार की घटना सामने आई थी. जिसके बाद वन विभाग द्वारा सर्च अभियान चलाया गया था.


रामदेवरा क्षेत्र के मावा गांव के पास आर्मी रेंज क्षेत्र में शिकार 


मृत सात चिंकारा हिरण के अवशेष मिलने के बाद अधिकारियों ने कहा कि यह क्षेत्र सेना की सीमा के अधीन है, इसलिए सेना से अनुमति मिलने के बाद ही मृत हिरण के अवशेष एकत्रित किए जाएंगे.


इधर हिरण की मौत की खबर से वन्यजीव प्रेमियों में आक्रोश देखा जा रहा है. रविवार देर शाम घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना को लेकर वन विभाग के अधिकारी ने कहा कि शिकारियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और क्षेत्र में चिंकारा के अवैध शिकार को रोकने के लिए कारगर उपाय किए जाएंगे.


वन विभाग की टीम ने भी रामदेवरा क्षेत्र में छायण रेंज के रेंजर लक्ष्मण स्वामी के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान स्थानीय पुलिस भी घटना की जानकारी और साक्ष्य एक्टठा किया.