Jaisalmer News: मणिपुर में महिलाओं,आदिवासियों,के विरुद्ध बढ़ते हुए अत्याचार को लेकर केंद्र सरकार के विरुद्ध आज जैसलमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के कार्यकर्त्ताओं ने शहर के हनुमान चौराहा पर गांधी दर्शन के आगे भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते विरोध प्रदर्शन किया,पैदलमार्च निकाल कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जैसलमेर जिला कलेक्टर को सौंपा गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जैसलमेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेदसिंह तवर ने जानकारी देते बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार,ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा देश के पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले 85 दिनों से हिंसा,अत्याचार, महिला,आदिवासी,अल्पसंख्यक एवं गरीबों पर हो रही ज्यादतीयों के विरोध में आज हनुमान चौराहा पर गांधी दर्शन के आगे से कलेक्टर कार्यालय तक सैकड़ों कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला व कलेक्टर कार्यालय तक केन्द्र सरकार की अकर्मण्यता , महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हो रहे अत्याचार को रोकने में नाकाम रहने पर केंद्रीय सरकार के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.


महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.इस विरोध प्रदर्शन में ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में , जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा,ब्लाक अध्यक्ष सम मुराद हुसैन फ़कीर,नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र, आचार्य,नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष सुमार खां कंधारी,महासचिव रूप चंद सोनी,पूर्व प्रधान व ज़िला उपाध्यक्ष मूलाराम चौधरी, प्रधान लखसिंह भाटी,वरिष्ठ नेता छोटू खां कंधारी, अमृतलाल बिश्नोई, ओबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष कुंदन कुमावत, ओमप्रकाश मोहता, सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.


ये भी पढ़ें- Rajasthan BJP: राजस्थान में बीजेपी की बड़ी तैयारी, 1 अगस्त को अभियान तहत करेंगे सचिवालय का घेराव