Pokaran News : रामदेव जी दर्शन को पहुंचे गुजरात के भक्त, बाबा की समाधि के किए दर्शन
गुजरात (Gujarat )से आये विशाल पैदल संघ ने जैसलमेर(Jaisalmer) के पोकरण में बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए.
Pokaran News, Jaisalmer : जैसलमेर के पोकरण के में विशाल पैदल यात्रियों का संघ रामदेवरा पहुंचा और कई विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए गये.
गुजरात के छोटा उदेपुर, पंचमहाल, दाहोद, देवगढ़ बारिया समेत कई जिलों से मिनेश कुमारसिंह परमार के नेतृत्व में सात सौ श्रद्धालुओं का संघ रामदेवरा पहुंचा. इस मौके पर स्थानीय धर्मशाला में बाबा रामदेव जी के पाट का आयोजन किया गया, जिसमें बाबा का गुणगान किया गया.
इसके बाद श्रद्धालुओं के संघ ने 251 फीट की ध्वजा और ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्रा निकाली, जो नाचना रोड़, मुख्य बाजार, मन्दिर रोड़ होते हुए बाबा रामदेव जी के समाधि स्थल पर पहुंची. इस दौरान पूरा कस्बा बाबा रामदेव जी के जयकारों से गूंज उठा.
यहां श्रद्धालुओं के संघ ने ध्वजा चढ़ाई और बाबा रामदेव जी की समाधि के दर्शन किए. इस मौके पर सभी ने प्रसाद चढ़ाया और पूजा-अर्चना कर देश मे खुशहाली की कामना की. संघ की ये 13वीं पैदल यात्रा थी और 13 दिनों में 800 किमी की यात्रा पूर्ण हुई.
राजेंद्र गुढ़ा की राह पर दिव्या मदेरणा सचिन पायलट के सीएम बनने का किया समर्थन, बोली ये बड़ी बात