DM टीना डाबी ने जैसलमेर में रीट परीक्षा की संभाली कमान, कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच संपन्न एग्जाम
राजस्थान में हो रही रीट परीक्षा का रविवार को दूसरा दिन है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 के लिए जैसलमेर मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच संपन्न हुई.
Jaisalmer: राजस्थान में हो रही रीट परीक्षा का रविवार को दूसरा दिन है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2022 के लिए जैसलमेर मुख्यालय के 10 परीक्षा केंद्रों पर रीट परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच संपन्न हुई. कहीं से गड़बड़ी अथवा अवांछनीय साधनों के इस्तेमाल जैसी किसी प्रकार की सूचना नहीं मिली. दो दिन चली इस परीक्षा में जिले में कुल मिलाकर 7643 परीक्षार्थी अपनी मेहनत और भाग्य को आजमाया.
यह भी पढ़ेंः REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें
परीक्षा सेंटर्स पर कड़ी निगरानी के लिए सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इस पूरे प्रकरण को स्वयं कलेक्टर टीना डाबी ने अपनी कड़ी निगरानी के बीच करवाई थी.
गौरतलब है कि परीक्षा नियमों को अनुसार एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों को बोर्ड के दिशा-निर्देशानुसार जूते-मोजे पहन कर केंद्र में जाने की अनुमति नहीं दी गई. ऐसे में जो परीक्षार्थी जूते पहनकर आए थे. उन्हें केंद्र के बाहर छोड़कर नंगे पैर परीक्षा देने अंदर जाना पड़ा.
इसी तरह से जिन महिलाओं और लड़कियां ने किसी तरह के आभूषण पहनकर एग्जाम केंद्र में आई उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया. अधिकांश परीक्षार्थियों ने बोर्ड के निर्देश की पालना की लेकिन कुछ आभूषण पहनकर आई तो वे उन्हें उतारकर केंद्र में जाने की अनुमति दी गई.परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकले परीक्षार्थी आपस में प्रश्न पत्र पर चर्चा करते नजर आए.
आगे उन्होंने बताया कि, प्रश्रपत्र काफी हद तक सरल आया. ऐसे में अगर कहीं यह पर्चा लीक होने जैसी घटना हुई तो उन्हें काफी निराशा होगी. शहरी महिला परीक्षार्थियों को लाने और छोड़ने उनके परिवारजन आए हुए थे. वे भी केंद्र से बाहर निकलते ही उनसे प्रश्रपत्र और हल किए गए सवालों के बारे में जानकारी लेते दिखाई दिए.
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें