जैसलमेर: सरकारी अस्पताल के डॉ. सांखला ने बचाई मां और बच्चे की जान, लोग बोले- साक्षात भगवान है ये..
ऐसे में जवाहर चिकित्सालय में ही चिकित्सालय के स्त्री और प्रसुति रोग प्रमुख विशेषज्ञ डाक्टर रविन्द्र सांखला ने अपनी टीम को तुरंत बुलाकर महिला का ऑपरेशन करवाया.
Jaisalmer: जिला जवहार अस्पताल के डॉक्टरों ने सोमवार शाम एक कठिन ऑपरेशन कर मां और शिशु की जान बचाई है. सोमवार अलसुबह एक महिला गंभीर अवस्था में प्रसूति के लिए जवाहर चिकित्सालय पहुंचीं. महिला की आंवल ने जगह छोड़ दी थी, इससे उसे अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था, जिससे महिला और नवजात बच्चे कि जान को अत्यंत गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया था.
यह भी पढे़ं- जैसलमेरः राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के दूसरे चरण का आगाज, अल्पसंख्यक मंत्री ने किया शुभारंभ
ऐसे में जवाहर चिकित्सालय में ही चिकित्सालय के स्त्री और प्रसुति रोग प्रमुख विशेषज्ञ डाक्टर रविन्द्र सांखला ने अपनी टीम को तुरंत बुलाकर महिला का ऑपरेशन करवाया. स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सांखला ने महिला का ऑपरेशन जिला अस्पताल में ही करने का निर्णय लिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद उसकी जान बचा ली गई, अब मां और बालक दोनों स्वस्थ हैं.
जवाहर चिकित्सालय के स्त्री और प्रसुति रोग प्रमुख विशेषज्ञ डॉक्टर रविन्द्र सांकला के अनुसार ललिता 22 पुत्री हीरालाल को प्रसूति के लिए सोमवार अलसुबह चिकित्सालय में लाया गया था. महिला की जांच के दौरान पाया गया कि प्रसव से पहले ही आंवल ने जगह छोड़ दी, ऐसे में महिला कि स्थिति गंभीर हो गई थी.
महिला के आंवल ने जगह छोड़ देने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था. ऐसे में चिकित्सालय में भी महिला का ऑपरेशन कर महिला और बच्चे की जान बचाई. अब मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. गौरतलब है कि पुर्व में इस प्रकार मामले रेफर कर दिए जाते थे, ऐसे कई बार महिला और बच्चे कि बीचे रास्ते में मौत तक हो जाती थी, लेकिन इस बार डाक्टर सांखला ने जोखिम उठाकर आपरेशन कर बच्चे और मां कि जान बचाई. जिस पर महिला के परिजनों ने डॉक्टर सांखला का धन्यवाद अर्पित किया.
Reporter: Shankar Dan
ये भी पढ़ें- हरीश चौधरी का बड़ा बयान, CM गहलोत को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की चल रही अटकलें
राजस्थान का नरपिशाच आज भी खुला घूम रहा है, अब बुजुर्ग महिला को इंसाफ के लिए माली समाज करेगा आंदोलन
बाडमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें