Pokaran : राजस्थान के जैसलमेर डिस्कॉम के अधिकारियों ने बाबा रामदेवरा के भादवा मेले में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. बाबा रामदेव जी के 638वें भादवा मेले से पहले बिजली व्यवस्था सुदृढ़ की गई है. जिसका निरीक्षण जैसलमेर एसई जे आर गर्ग ने किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्ग ने सहायक अभियंता मनीष कुमार और अन्य स्टाफ के साथ मुख्य बाजार, पोकरण रोड़, रेलवे स्टेशन क्षेत्र, कुष्ठ कालोनी, नाचना रोड़ का जायजा किया और मेला व्यवस्थाओ में नए लगाए गए पोलों, ढीली तारों को कसने के साथ वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए लगाए गए 6 नए ट्रांसफॉर्मर को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


जैसलमेर डिस्कॉम के एसई जीवनराम गर्ग ने जानकारी देते हुए, बताया की बाबा रामदेव के मेले को लेकर बिजली व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए कई स्थानों का जायजा लिया गया और कई कार्य को तेजी से कराने के निर्देश दिए. साथ ही नाचना चौराहे पर स्थित जी एस एस का जायजा लिया और वहां पर भी व्यवस्थाओं को देखा और संतुष्टि जताई.


डिस्कॉम की तरफ से 6 ट्रांसफॉर्मर के अलावा 3150 केवी का नया ट्रांसफॉर्मर भी लगाया गया है, जिससे क्षेत्र में आ रही वोल्टेज की समस्या का समाधान हो जाएगा. इसके अलावा मेले में सहायक अभियंता मनीष कुमार अपने नम्बर सार्वजनिक किए गए हैं, जिसपर उपभोक्ता किसी भी समय पर समस्या होने पर सम्पर्क कर सकता है.


रिपोर्टर - शंकरदान


अन्य खबरें


अजमेर में 22 साल बाद गोविंदगढ़ बांध लबालब, पानी की चादर के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग


Flood In Rajasthan : राजस्थान में कई जिलों में बाढ़ के हालात, उफान पर नदियां, लबालब बांध


जैसलमेर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें