जैसलमेर: होमगार्ड जवानों ने मनाया 60 वां स्थापना दिवस, मुख्य अतिथि तंवर ने दी बधाई
शहर स्थित होमगार्ड परिसर में आज होमगार्ड जवानों द्वारा 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया. बॉर्डर एवं अर्बन होमगार्ड ने सामूहिक रूप से इसमे अपनी भूमिका निभाई.
Jaisalmer News: शहर स्थित होमगार्ड परिसर में आज होमगार्ड जवानों द्वारा 60 वां स्थापना दिवस मनाया गया. बॉर्डर एवं अर्बन होमगार्ड ने सामूहिक रूप से इसमे अपनी भूमिका निभाई. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष और विशुका के उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर रहे जिनके द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई. वहीं होमगार्ड जवानों द्वारा परेड का आयोजन कर सलामी दी गई. इस दौरान मुख्य अतिथि तंवर द्वारा ने जवानों को संबोधित कर विभाग की भूरी-भूरी प्रशंसा की और स्थापना दिवस की बधाई दी.
वही कमांडेंट द्वारा राष्ट्रपति महामहिम द्रोपति मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,महामहिम राज्यपाल कलराज मिश्र, होमगार्ड के मंत्री राजेंद्र सिंह गुड्डा, होमगार्ड उप महानिदेशक अमृत कलश द्वारा विभाग को स्थापना दिवस पर दी गई बधाई का वाचन किया गया.
ये भी पढ़ें- Foreign birds in Bharatpur: केवलादेव नेशनल पार्क विदेशी पक्षियों से हुआ गुलजार, पर्यटकों की संख्या में इजाफा
वहीं इस अवसर पर जवानों व अधिकारियों द्वारा शहर में यातायात नियमों के पालन का संदेश देने के लिए दुपहिया वाहन रैली निकाली गई जो बॉर्डर होमगार्ड परिसर से रवाना होकर विजय स्तंभ चौराहा, हनुमान चौराहा होते हुए नीरज बस स्टैंड तक आयोजित की गई.
Reporter- Sankar Dan