Jaisalmer: जैसलमेर में मानसून की बारिश में पड़ौसियों के लिए मुसीबत बने जर्जर मकानों को हटाने का काम अब शुरू हो चुका है. जिला कलेक्टर टीना डाबी के आदेश पर नगरपरिषद और पीडबल्यूडी की टीमों ने सोनार सुर्ग में गिरने की कगार पर एक पुराने मकान को हटाने का काम शुरू किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें - जालोर में लंपी स्किन की चपेट में गौवंश, संक्रमण के डर से भागे गोशालाकर्मी, एक दिन में 25-30 मौत


जर्जर मकान हटाने को लेकर अब पड़ौसियों ने राहत की सांस ली है. दरअसल जैसलमेर में सैकड़ों जर्जर मकान है जो बारिश के दिनों गिरने के कगार पर रहते है, जिससे आस-पास रहने वाले लोगों को हमेशा दहशत रहती थी लेकिन अब जिला कलेक्टर के आदेश से पुराने मकान हटाने की प्रक्रिया से लोगों में खुशी है. 


दुर्ग में कुल 18 जर्जर मकान 
जैसलमेर नगरपरिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि सोनार दुर्ग में हाल ही में एक जर्जर मकान की छत गिरने के मामले को लेकर जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी ने एक मीटिंग करके लोगों की व्यथा सुनी और जानकारी ली है. कलेक्टर ने लंबे समय से चल रही इस समस्या को अपनी शक्तियों का उपयोग करके हमेशा के लिए खत्म करने की ठानी है. उनके ही आदेश पर हमने सोनार दुर्ग में कुल 18 ऐसे मकानों की पहचान की जो पुराने और जर्जर है. 


इनमें से 8 क्रिटिकल कंडीशन में है और इन मकानों में से 4 बहुत बुरी हालत में जो कभी भी गिर सकते हैं और हादसे का सबब बन सकते है. ऐसे में मंगलवार को हमने सोनार दुर्ग में एक पुराने मकान को हटाने को लेकर काम शुरू किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि अब धीरे-धीरे इन सब जर्जर मकानों को हटाया जाएगा जिससे ये कभी हादसे का सबब न बन जाए.


Reporter: Shankar Dan


जैसलमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Sardarpura : 18 घंटे की मेहनत के बाद न्यू रूप नगर से निकला 25 लाख लीटर पानी, अब की जा रही फॉगिंग


Aaj ka rashifal : आज शनिवार को कुंभ लवमेव के साथ गुजारेंगे दिन, धनु की जिंदगी में होंगे सुखद बदलाव


नवलगढ़: CM सलाहकार डॉ. राजकुमार के नाम पर ठगी का प्रयास, मांगे इतने हजार रुपये