जैसलमेर में भारत और मिस्र की सेना ने किया सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकी ठिकाने किए नष्ट, देखें वीडियो
थार के रेगिस्तान जैसलमेर में 14 जनवरी से जारी भारत और मिस्र की सेनाओं के विशेष बल का विशेष सैन्य अभ्यास साइक्लोन-I आज समाप्त हो जाएगा. बताया जा रहा है कि आज दोनों देशों एक समाप्त होने वाले इस विशेष सैन्य ऑपरेशन के समापन में मिस्र के राष्ट्रपति के आने की संभावना है.
Jaisalmer : थार के रेगिस्तान जैसलमेर में 14 जनवरी से जारी भारत और मिस्र की सेनाओं के विशेष बल का विशेष सैन्य अभ्यास साइक्लोन-I आज समाप्त हो जाएगा. बताया जा रहा है कि आज दोनों देशों एक समाप्त होने वाले इस विशेष सैन्य ऑपरेशन के समापन में मिस्र के राष्ट्रपति के आने की संभावना है. भारतीय सेना ने 14 दिनों की तमाम एक्सरसाइज का विडियो भी रिलीज किया है. इस विडियो में भारत-मिस्र के सैनिक सर्जिकल स्ट्राइक करते नजर आ रहे हैं. स्पेशल फोर्स विशेष हथियारों के साथ मिलकर ऑपरेशन को करते हुए नजर आ रहे हैं.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर जैसलमेर में 14 जनवरी से भारत और मिस्र की सेनाओं के विशेष बल का संयुक्त युद्धाभ्यास की एक्सरसाइज चल रही है. इसका समापन 27 जनवरी शुक्रवार आज होगा. सैन्यभ्यास में एंटी-आतंकवाद, ट्रेस करना, अटैक करना और अन्य विशेष अभियानों को भी शामिल किया गया. इस दौरान एक खास तरीके की सर्जिकल स्ट्राइक की भी एक्सरसाइज की गई. लड़ाकू हेलिकॉप्टर के साथ सैनिकों ने कई ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान दोनों सेनाओं ने युद्ध की परिस्थितियों का ड्रिल किया. लड़ाकू हेलिकॉप्टर के साथ हेलबोर्न ऑपरेशन भी किया गया. इस ऑपरेशन से जमीन पर उतरे जवानों ने आतंकियों को चंद सेकेंड में ही ढेर कर दिया.
इस 14 दिन के युद्धाभ्यास का नाम साइक्लोन-I रखा गया. इस जॉइंट एक्सरसाइज का टारगेट दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ावा देना है. दोनों देश की सेनाओं के 150 के करीब जवान आपसी तालमेल, संचालन और प्रोफेशनल स्किल को एक-दूसरे से साझा कर रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक के साथ-साथ आतंकियों से निपटने के गुर सीख रहे हैं. ये पहला मौका है जब दोनों देशों की सेना कोई सैन्य एक्सरसाइज साथ कर रहे हैं.
सैन्य एक्सरसाइज में दोनों सेनाएं मॉडर्न हथियारों के साथ सर्जिकल स्ट्राइक और आतंकियों का कैसे खात्मा किया जाए, इसकी प्रैक्टिस कर रही है. भारत और मिस्र के बीच राजनयिक संबंधों को मजबूत करने के लिए सैन्य सहयोग और म्यूचिलिटी को बढ़ावा मिलेगा. इस सैन्य अभ्यास को देखने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी के आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें..
पेपर लीक पर धरने के बीच किरोड़ी को याद आए बागेश्वर धाम, जाने गहलोत पर कैसे कसा तंज
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के घर आई राजस्थानी बहू, दीया कुमारी के पैलेस में लिए फेरे