Jaisalmer: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज जिला कांग्रेस का जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के विरुद्ध बदले की भावना और पक्षपातपूर्ण रवैए अपनाते हुए प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सम्मन जारी कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- पहली आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने पर बीजेपी कार्यकर्त्ताओ ने मनाया जश्न, फोड़े पटाखे


जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कलेक्टर कार्यालय के समक्ष सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक धरना प्रदर्शन किया गया. जैसलमेर जिला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने जानकारी देते बताया कि केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को बिना किसी सबूत के बिना तथ्यों के निराधार और मनगढ़ंत आरोपों में नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय में तलब किया गया है.


उन्होंने बताया कि सोनिया गांधी के खिलाफ किए गए षड्यंत्र के विरोध में धरना प्रदर्शन किया गया है. ये केंद्र सरकार की तानाशाही रवैए को उजागर करता है. कांग्रेस इसे कोई कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए इस लड़ाई को कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता सड़क से सदन तक लड़ने को तैयार है.


Reporter: Shankar Dan