Jaisalmer E Mitra Plus machine : फलसूण्ड क्षेत्र मे सरकार ने एक छत के नीचे ई-मित्र के माध्यम से सरकार की कल्याण कारी योजनाओं का लाभ देने के लिए केंद्र पर ई-मित्र प्लस केंद्र खोले थे उन्हीं के माध्यम से ई-मित्र प्लस मशीन भी लगाई थी फिर भी इसका लाभ आमजन को नही मिल रहा है. फलसूंड सहित आसपास के ग्राम पंचायतों पर लगी ई मित्र प्लस मशीन धूल फांक रही है, ना तो राजीव गांधी सेवा केंद्र पर ई-मित्र संचालक है और ना ही ई-मित्र प्लस मशीन को संचालन करने वाला आपरेटर. ऐसे में सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे मिले.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने भारत को डिजिटल बनाने के लिए भले ही कई अभियान चलाए रखे हो मगर जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते यह योजना खटाई में पड़ गई है. भारत सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए जगह जगह ई मित्र प्लस मशीनें लगाई है लेकिन जानकारी के अभाव में इन मशीनों का उपयोग नहीं हो रहा है. ई मित्र प्लस मशीन से लोग खुद अपने डॉक्युमेंट्स निकाल सकते है, रेल टिकट बना सकते है, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात निकाल सकते है.


ये भी पढ़ें- राजस्थान सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला, इस दिन 40 लाख महिलाओं को मिलेंगे फ्री फोन


लेकिन जानकारी के अभाव में ये सब बेकार साबित हो रहा है हालांकि सरकार ने जगह जगह ये मशीने तो उपलब्ध करवा दी लेकिन इसमें इंटरनेट की सुविधा नहीं दी. जिसके कारण इस मशीन का कोई उपयोग नहीं हो रहा है. लाखों की लागत से लगी मशीन बेकार एक कमरे की शोभा बढ़ा रही है. अधिकारियों की उदासीनता के चलते डिजिटल भारत का सपना धूमिल हो रहा है. समय समय पर निरीक्षण के अभाव में यह मशीन धूल फांक रही है.