Covid 19 JN 1: कोरोना को लेकर जवाहिर हॉस्पिटल में हुआ मॉकड्रिल, ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर रूम का लिया जायजा
Jaisalmer News: जैसलमेर में कोरोना को लेकर जवाहिर हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने मॉकड्रिल कर ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
Covid 19 JN 1: राजस्थान के जिला जैसलमेर में आज सभी हॉस्पिटल में कोरोना को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा मॉकड्रिल किया गया. साथ ही जवाहिर हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
यह भी पढ़े: करंट लगने से कार्मिक की मौत, परिजनों ने किए 50 लाख रुपए मुवावजे की मांग
पूरी खबर
राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने चीन में फैली नई बीमारी को लेकर अलर्ट रहने का निर्देश जारी किया है. जिसके तहत हेल्थ विभाग के डायरेक्टर की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही प्रदेश भर में आज सभी हॉस्पिटल में हेल्थ डिपार्टमेंट के द्वारा मॉकड्रिल किया गया.
मॉकड्रिल कर ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया
इस मॉकड्रिल के दौरान जैसलमेर जिले के सबसे बड़े जवाहिर हॉस्पिटल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सहित हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने मॉकड्रिल कर ऑक्सीजन प्लांट सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही हॉस्पिटल में मेडिकल फैसिलिटी और अन्य सामान दुरुस्त करने का निर्देश दिए गए.
यह भी पढ़े: शिक्षा विभाग के आदेशों की उड़ रही धज्जियां, शीतकालीन अवकाश के बावजूद शैक्षणिक कार्यक्रम जारी
अभी तक निमोनिया की इस बीमारी के लक्षण नहीं आए हैं
जैसलमेर जवाहर अस्पताल के पीएमओ डॉ रविंद्र सांखला ने जानकारी देते बताया कि हेल्थ विभाग के डायरेक्टर के निर्देशानुसार हॉस्पिटल में मेडिकल फैसिलिटी और अन्य सामान दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया गया है. हालांकि अभी तक बच्चों में निमोनिया की इस बीमारी के लक्षण नहीं आए हैं. लेकिन विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.
निगरानी के साथ-साथ स्वच्छता उपाय बढ़ाने की सलाह
वहीं हॉस्पिटल में 2 ऑक्सीज़न के प्लांट लगे हैं और दोनों ही सही काम कर रहे हैं. इसके साथ ही वार्ड आदि में भी सभी सुविधाओं को अपडेट करके रखा गया है, ताकि किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में किसी भी तरह की कोई परेशानीयों का सामना नहीं करना पड़े. वहीं निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई. इस बीच भारत में भी हेल्थ एक्सपर्ट इसको लेकर चेतावनी दे रहे हैं. साथ ही भारतीय डॉक्टरों ने देश में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर निगरानी के साथ-साथ स्वच्छता उपाय बढ़ाने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़े: लाखों रुपए की लागत से बनी पुल में आई दरारें, ग्रामीणों में छाया आक्रोश और भय का माहौल