Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर के लाठी क्षेत्र के खेतोलाई गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गाय को बचाने के कोशिश में एक सवारियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वहीं, बस में सवार एक ही परिवार के पति-पत्नी व बेटी गंभीर रूप से घायल‌ हो गए. घायलों को ग्रामीणों द्वारा पोकरण चिकित्सालय लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को छुट्टी दी दी गई. गनीमत रही कि हादसे के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. मामले को लेकर लाठी पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. 



जानकारी के अनुसार, जैसलमेर जयपुर रुट पर चलने वाली निजी बस जयपुर से रवाना होकर बुधवार कल सुबह 5 खेतोलाई गांव के पास पहुंची. इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर बस के आगे अचानक गाय आ गई. बस चालक द्वारा गाय को बचाने का प्रयास किया, जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस सड़क से नीचे उतारते हुए पुलिए की दीवार टकराकर पलटी खा गई. 



हादसे में बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. अचानक हुए हादसे से बस में सवार लोगों में अफरातफरी मच गई. घटना के दौरान बस में सवार सदर थाना क्षेत्र के धायसर गांव निवासी रुपाराम (50) वर्ष पुत्र चीमनाराम, पत्नी मगीदेवी(40) वर्ष और बेटी ममता (20) गंभीर रूप से घायल‌ हो गए.



घटना कि जानकारी मिलने पर लाठी पुलिस थाने सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह भाटी, भैराराम सेन और कामधेनु सेना के खेतोलाई ग्राम प्रभारी नीम्बाराम विश्नोई, महेन्द्र सिंह बस्सी, रामनारायण खेतोलाई सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण व पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. वहीं, बस का शीशा तोड़कर बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायलों को निजी वाहन से पोकरण चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करवाया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों को छुट्टी दे दी गई. इधर, पुलिस कि ओर से अन्य सवारियों को दूसरी बस में बैठाकर रवाना किया.