Jaisalmer News: बेहद खास अंदाज में मना PM मोदी का जन्मदिन, कहीं चलाया गया स्वच्छता अभियान तो कहीं बांटे गए फल
Jaisalmer News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वे आज 74 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सरकार और राज्यों के दिग्गज नेताओं समेत विपक्षी दलों के नेता बधाई दे रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जैसलमेर में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा आरंभ किया है.
Jaisalmer News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वे आज 74 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सरकार और राज्यों के दिग्गज नेताओं समेत विपक्षी दलों के नेता बधाई दे रहे हैं. पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जैसलमेर में भारतीय जनता पार्टी ने सेवा पखवाड़ा आरंभ किया है. यह पखवाड़ा आज से दो अक्टूबर तक चलेगा. वहीं, चलने वाले सेवा पखवाड़े के दौरान भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे. भाजपा शासित राज्य सरकारों ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन की खास तैयारी की है.
अभियान में ये लोग रहे मौजूद
जैसलमेर की सूली डूंगरी पर स्वच्छता ही सेवा-2024 अभियान का आगाज हुआ. इस दौरान कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, एसपी सुधीर चौधरी, विधायक छोटू सिंह भाटी व नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने झाड़ू लगाकर इस अभियान को शुरू किया. इस मौके पर नगर परिषद कमिश्नर लजपाल सिंह व उनकी टीम, बास्केटबॉल अकादमी के खिलाड़ियों समेत नर्सिंग कर्मियों होमगार्ड पुलिस के जवान एयरफोर्स के जवान पार्षद सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे.
भारतीय जनता पार्टी के जिला सहसंयोजक एवं जिला मंत्री कवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ विधायक छोटू सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सारदा, जिला प्रमुख प्रताप सिंह, महंत बाल भारती महाराज ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उत्साह पूर्वक ब्लड रक्तदान किया. जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर अंदर वार्ड में मौजूद रोगियों के बीच फल का वितरण किया.
विधायक ने रोगियों को दिया फल
वहीं, विधायक ने कई वार्डों में जाकर भर्ती रोगियों से उसका हाल चाल लेकर उन्हें फल दिया गया. मौके पर जिला सह संयोजक एवं जिला मंत्री कवराज सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इस निर्णय के तहत भाजपा कार्यकर्ता अपने स्तर से लोगों की सेवा करेंगे. उन्होंने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की अखंडता और विकास के लिए हमेशा जाने जाएंगे. पीएम देश की सेवा के लिए बिना रुके काम कर रहे हैं. उनकी सेवा से प्रेरित होकर ही जन्मदिन पर सेवा दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ेंः Dungarpur: विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम में हुआ 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का आगाज
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!