Jaisalmer News: जैसलमेर के लाठी क्षेत्र में शनिवार देर रात आए तेज तुफानी अंधड़ ने जमकर तबाही मचाई. क्षेत्र में चली तेज तूफानी हवाओं ने लाठी कस्बे में रमजान खां के नलकुप पर स्थित 90 फीट ऊंचे बिजली के हाईटेंशन टॉवर को गिरा दिया. हादसे में टावर के नीचे स्थित किसान कि फसल नष्ट हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गनीमत रही कि 90 फीट टावर गिरा इस दरम्यान वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी. नलकूप मालिक रमजान खां ने बताया कि शनिवार देर रात चली तेज तूफानी हवाओं ने क्षेत्र में तबाही मचा दी. चारों ओर डरावना मंजर था.


उन्होंने बताया कि उनके नलकुप पर लगे 1 लाख 32 हजार वोल्टेज कि राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड कि लाइन का करिब 90 फुट ऊंचे टॉवर इस तूफान को नहीं झेल पाए और धराशाही हो गया. अचानक टावर गिरने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.


रविवार सुबह घटना कि जानकारी मिलते ही राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर आए और घटना स्थल का मौका मुआयना करने के बाद टावर का मरम्मत कार्य शुरू किया. वहां घटना के दौरान टावर के नीचे बोई किसान कि फसल नष्ट हो गई. गनीमत रही कि घटना के दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई ऐसे में बड़ा हादसा होने से टल गया.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!