Jaisalmer News: दीपोत्सव का आगाज हो चुका है और इस अवसर पर धार्मिक नगरी रामदेवरा में दीपोत्सव की धूम है. उमंग और उत्साह के साथ यहां पर दीपावली का त्यौहार मनाया जाएगा. इसकी तैयारियों जोरशोर से शुरू की गई है. दीपोत्सव के अवसर पर जन-जन के आराध्य देवता बाबा रामदेव जी का समाधि स्थल डेढ़ क्विंटल के विविध प्रकार के फूलों से सजाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में दीपावली पर्व पर बाबा की समाधि के दर्शन करने आने वाले भक्तों को यहां अनूठी आकर्षक नजारा देखने को मिल रहा है. पुष्कर से आए जीवन राम माली के द्वारा साल में तीन बार बाबा के मंदिर को विविध प्रकार के फूलों से सजाया जाता है. इसी कड़ी में दीपावली के पावन अवसर पर अपने पूरे परिवार के साथ रामदेवरा पहुंचे जीवनलाल माली बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर को विविध प्रकार के फूलों से अपने हाथों से सजा रहे है.


ऐसे में विविध प्रकार के फूल की भीनी भीनी सुगंध दूर से ही यहां आने वाले भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दे रही है. पुष्कर से आए जीवनलाल ने बताया कि एक दर्जन से भी अधिक प्रजाति के अलग-अलग फुल विशेष रूप से मंगाए गए हैं, जिनमे गेंदा ,कमल, गुलाब,कलकती, पिंक रोज सहित अन्य फूल शामिल है.


पिछले 12 घंटे से भी अधिक समय से एक दर्जन से अधिक कारीगर अपने हाथों से अलग-अलग डिजाइन बनाकर मुख्य प्रवेश द्वार समाधि स्थल कचहरी परिसर सहित अन्य स्थानों पर फूल लगाकर यहां की सुंदरता में चार चांद लगा रहे हैं. दीपावली पर बाबा की समाधि के दर्शन करने के लिए देश भर से हजारों श्रद्धालु यहां आएंगे.


ऐसे में विशेष रूप से की गई लाइटिंग के साथ-साथ यहां पर फूलों की सुगंध यात्रियों का मन दूर से ही मोह लेती है. अपने परिवार जनों के साथ बाबा की समाधि के दर्शन करने पहुंचे लोग यहां पर फूलों के साथ सेल्फी लेकर यादगार स्वरूप अपने यादों को सहेज कर भी साथ रख रहे हैं. दीपोत्सव पर्व पर बाबा का भव्य दरबार विशेष रूप से की गई सजावट के कारण लोगों के लिए काफी आकर्षक का केंद्र बना हुआ है.