Jaisalmer News: मरू महोत्सव में रोचक घुड दौड़ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,जानें किसने मारी बाजी
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में मरु महोत्सव 2024 कार्यक्रमों के तहत रविवार को जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लाणेला गांव के विशाल भू-भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ.
Jaisalmer News: राजस्थान के जैसलमेर में मरु महोत्सव 2024 कार्यक्रमों के तहत रविवार को जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लाणेला गांव के विशाल भू-भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ.
भवानी सिंह का घोड़ा तृतीय स्थान
गेलफ घुड दौड में अमराराम लोहार प्रथम, दीन गिरी द्वितीय तथा अंकित का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा तथा मादरी घुड दौड में गोलू प्रथम, सादल खान द्वितीय तथा भवानी सिंह का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा.इसी क्रम में छोटी रेवाल घुड दौड में खुमान सिंह शिव प्रथम, सुजान सिंह द्वितीय तथा असरफ खान गांगड़ का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा.
सबसे तेज चाल वाली बड़ी रेवाल घुड दौड़ में गोस खान प्रथम, रूप सिंह खारा का द्वितीय और वसीम का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहा.वहीं उदंत रेस में वली मौहम्मद प्रथम,शेरू फकीर द्वितीय तथा स्वरूप सिंह का घोड़ा तृतीय स्थान पर रहे.
श्रृंगार टैटू शो में रूप सिंह खारा प्रथम, रमेशनाथ द्वितीय तथा प्रदीप व्यास स्वरूप तृतीय स्थान पर रहे. जिन्हें अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया.
पीटी का हुआ प्रदर्शन
सीमा के प्रहरियों ने अपने साथी रेगिस्तान का जहाज पर शानदार का पीटी का प्रदर्शन किया गया. इसके साथ ही कई हैरतअंगेज कार्यक्रम भी किए गए. डेडानसर मैदान में इस कार्यक्रम को देशी-विदेशी पर्यटकों ने उत्साह के साथ देखा एवं कार्यक्रम को अपने कैमरों में कैद किया.
कैमल पोलो मैच में सीमा सुरक्षा बल की टीम रही विजेता
मरु महोत्सव के अवसर पर इससे पूर्व कैमल पोलो मैच का भी आयोजन हुआ. भारतीय कैमल पोलो संघ के तत्वावधान में अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कैमल पोलो संघ की टीम व सीमा सुरक्षा बल की टीम के बीच खेले गए पोलो मैच में दोनों टीम बराबर रही लेकिन पैनल्टी शूट में सीमा सुरक्षा बल की टीम ने दो गोल दाग कर विजय प्राप्त की. उपमहानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल योगेन्द्रसिंह राठौड़ ने दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं स्टीक से बॉल फेककर मैच की शुरुआत की.
यह भी पढ़ें:राजेश चौहान ने RTO का कार्यभार,चौहान ने लिया अधिकारियों का परिचय