Jaisalmer, Pokran: ऐतिहासिक स्वर्ण नगरी जैसलमेर में इन दिनों नगर परिषद नई स्ट्रीट लाइट लगाने का काम कर रही है. शहर के पांच किमी एरिया में करीब 217 नई स्ट्रीट लाइट पोल के साथ लग रही है. अपनी बढ़िया डिजाइन और शानदार लुक से ये स्ट्रीट लाइट अभी से सभी लोगों का दिल जीत रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शहर में करीब एक महीने के समय में लगने के बाद इस लाइट से गोल्डन सिटी का रंग रूप और भी ज्यादा निखर जाएगा. नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला को जयपुर विधानसभा के बाहर लगी ऐसी ही स्ट्रीट लाइट से जैसलमेर में भी वैसी ही लाइट लगाने का आइडिया आया था. इसके बाद बीकानेर की एक फर्म को इसका टेंडर मिला और करीब 2 करोड़ 25 लाख रुपए से गोल्डन सिटी में चार चांद लगाने का काम शुरू हुआ है.


जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने बताया कि इस काम में 2 करोड़ 25 लाख रुपए का खर्च आएगा. डाक बंगले से सागर माल गोपा कॉलोनी तक, हनुमान चौराहे से गीता आश्रम तक, हनुमान चौराहे से रेलवे स्टेशन तक करीब पूरे शहर के परकोटे को ये लाइट चमकाएगी. इस लाइट में करीब 217 पोल लगेंगे जिनमें 120 वॉट की 2 अलग अलग एलईडी लाइट लगेंगी. इसमें पोल की हाइट करीब 9 मीटर है. उन्होंने बताया कि इस लाइट और पोल से शहर की सुंदरता और ज्यादा बढ़ने लगी है.नगर परिषद द्वारा लगाई जा रही नई स्ट्रीट पोल लाइट में नए तरह का पोल का इस्तेमाल किया जा रहा है. 


ये पोल दूर से ही देखने में काफी अलग और सुंदर दिखाई दे रहा है. पोल की लंबाई करीब 9 मीटर है. इस पोल पर 2 अलग-अलग कांच के सुंदर ग्लोब लगे हैं जिनमें एलईडी लाइट लगी है. डिजाइनिंग स्ट्रीट लाइट पोल पर 2 ग्लोब में 2 अलग अलग लाइट लगी है. बजाज कंपनी की एलईडी लाइट करीब 120 वॉट की वार्मलाइट है जो शहर को शाम को अलग ही रोशनी से नहला देगी. 120-120 यानी एक स्ट्रीट पोल पर करीब 240 वॉट से रोशनी होगी.


यह भी पढ़ें...


Ratangarh: मेगा हाईवे पर श्री गंगानगर से अजमेर जा रही सवारियों से भरी स्लीपर बस पलटी, 18 घायल