Jaisalmer news: जैसलमेर के लाठी कस्बे में स्थित पुलिस थाने में मंगलवार को ईद के त्यौहार को लेकर सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें लाठी थानाधिकारी खेताराम सियोल,सहायक उपनिरीक्षक किशनसिंह भाटी, ने ईद पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही फिल्ड फायरिंग रेंज में बढ़ रहे. हादसों को लेकर लोगों को फिल्ड फायरिंग रेंज में प्रवेश नहीं करने को लेकर समझाइश की. सीएलजी सदस्यों को संबोधित करते हुए, थानाधिकारी खेताराम सियोल ने सभी सदस्यों को इर्द त्यौहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्द से मनाएं तथा लोगों को गांव में शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का आह्वान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 उन्होंने अपने गांव के आस-पास क्षेत्र के शांतिपूर्वक तरीके ईद त्यौहार मनाने की अपील की. इसी प्रकार सहायक उपनिरीक्षक किशन सिंह भाटी ने सभी सदस्यों को शांतिपूर्वक तरीके से ईद पर्व को मनाएं गांव में अशांति नहीं फैलाएं. उन्होंने सभी सदस्यों को पुलिस का सहयोग देने की अपील की. इसी प्रकार लाठी सहायक उपनिरीक्षक अर्जुनराम विश्नोई सभी सदस्याओं आमजन लोगों को ईद पर्व को गांव में शांति बनाए रखने तथा गांव में किसी प्रकार की लड़ाई झगड़ा नहीं करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि ईद पर्व एक सभी भाईयों का त्यौहार है. इस पर्व को सभी लोग आपस मिलकर बैठें तथा शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाएं.


यह भी पढ़ें- Sattu powder remedies: सत्तू गर्मियों का एनर्जी बूस्टर, जानें चमत्कारी लाभ


फिल्ड फायरिंग रेंज प्रवेश नहीं करने को लेकर कि समझाइश


लाठी पुलिस थाने में मंगलवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई.जिसमें पुलिस कि ओर से ईद पर्व को लेकर सीएलजी सदस्यों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी साथ ही फिल्ड फायरिंग रेंज में बढ़ रहे हादसों को लेकर लोगों को फिल्ड फायरिंग रेंज में प्रवेश नहीं करने को लेकर समझाइश की. थानाधिकारी खेताराम सियोल ने कहां कि फील्ड फायरिंग रेंज में आमजन की लापरवाही भारी पड़ रही है, और हादसों से सांसों की डोर टूट रही है. आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद लोग जागरुक होने की बजाय अपनी जान की बाजी लगा रहे है.


यह भी पढ़ें- इस तरह खाएं लहसुन, चंद दिनों में काट देगा पेट की चर्बी


लाठी व आसपास आबादी गांवों के लोग कई बार भूलवश,कई बार पशुओं की तलाश करने तो कई बार स्क्रैप के लालच में रेंज में जाते है और जिंदा बम की चपेट में आने से उनकी मौत हो जाती है. बीते कुछ वर्षों में यहां कई हादसे हो चुके है.उन्होंने लोगों को फील्ड फायरिंग रेंज में प्रवेश नहीं करने को लेकर समझाइश करते हुए फिल्ड फायरिंग रेंज में प्रवेश नहीं करने कि बात कहीं. इस दौरान उपसरपंच भारस खां,जेठूसिंह चौहान,अजीज खां,हज़ारीराम भील,शेरु खां, रहमतुल्लाह,इनायत खां,नखतसिह, शंकरलाल,भेरूदास,कम्भीर खां,कमाल खां, जालम सिंह,दिनेश, सलमान खा,अनवर खां सहित सीएलजी सदस्य तथा ग्रामीण उपस्थित थे.