Jaisalmer News: इस खास अवसर पर जैसलमेर के पोकरण में 200 रक्तवीरों ने किया रक्तदान, अस्पताल में किया सेवा कार्य
Jaisalmer News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद के 47वें जन्मदिन पर जैसलमेर जिले भर में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ,
Jaisalmer News: राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री का जन्मदिन इस वजह से खास हो गया. वहीं, पोकरण मे मंत्री के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर सहित अन्य कार्यक्रमो का आयोजन किया गया. मंत्री शाले मोहम्मद के पोकरण पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों - समर्थको ने पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया.
मंत्री ने 200 से अधिक रक्तवीरों का हौंसला अफजाई करते हुए हर रक्तवीर के पास पहुंचा. हौंसला अफजाईकर शुभकामनाएं स्वीकार की. मंत्री का मंच पर नागरिक अभिनंदन किया गया. जिसमें हर कौम के लोगों ने साफा व मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. मंत्री के जन्मदिन पर राजकीय उपजिला अस्पताल में मरीजों को फल एवं बिस्किट वितरण किए, रक्तदान के बाद रक्तदाताओं को हेलमेट वितरण किए गए,
पोकरण की कच्ची बस्तियों में गरीबों-जरूरमंदो को कम्बल वितरण की, चैन पब्लिक गोशाला में गोवंश को हरा चारा - गुड़ एवं लापसी वितरण किया. पोकरण सहित अन्य कई जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. 200 से अधिक युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया. कार्यक्रम में भीनमाल के कांग्रेसी नेता ऊमसिंह चांदराई, पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, रणवीर गोदारा, सांकड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राजूराम सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- साथी के सेवानिवृत्त कार्यक्रम में शामिल होकर दुनिया को अलविदा कह गए शिक्षक महेश कुमार, इस तरह काल बनकर आया ये!