Jaisalmer News: धार्मिक स्थली रामदेवरा में लोक देवता बाबा रामदेव के मंदिर में चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राजस्थान सरकार के आदेश के बाद मंदिर स्थित भोजनशाला का निरीक्षण कर प्रसाद के सैम्पल लिए गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बताया राजस्थान में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त और अतिरिक्त आयुक्त के निर्देश पर राजस्थान के सभी जिलों में 23 तारीख से 26 तारीख तक चार दिवसीय निरीक्षण एवं सैंपलिंग का अभियान चलाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके तहत रामदेवरा में जैसलमेर सीएमएचओं डॉ बीएल बुनकर के मार्गदर्शन बाबा रामदेव मंदिर परिसर में संचालित भोजनशाला का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान निरीक्षण में व्यवस्थाएं संतोषप्रद पाई गई. उसके साथ रामदेवरा में प्रसाद विक्रेताओं की दुकानो का भी निरीक्षण कर सैम्पल लिए गए.


इस दौरान रामदेवरा में कुल 18 सैंपल लिए गए. खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रवीण चौधरी ने बताया कि सभी खाद्य विक्रेता, दवा विक्रेता एवं फल सब्जी विक्रेता अपना फूड लाइसेंस अनिवार्य रूप से बनवा लें. आकस्मिक निरीक्षण के वक्त नहीं पाए जाने पर नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


तिरुपति मंदिर के प्रसाद की जांच में फिश ऑयल मिलने के बाद सरकार चला रही है अभियान. आन्ध्रप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद की जांच में फिश ऑयल मिलने की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में चिकित्सा विभाग की खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय की ओर से प्रदेशभर में मंदिरों में आमजन को बंटने वाली प्रसादी की जांच कराने का फैसला लिया गया.


इसे लेकर विभाग की ओर से प्रदेशभर के मंदिरों में 23 से 26 सितम्बर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत खासकर उन मंदिरों में जांच होगी जहां भगवान के भोग लगने के बाद प्रसादी बांटी जाती है या फिर मंदिरों की तरफ से ही प्रसाद का वितरण किया जाता है.


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!