Jaisalmer: जैसलमेर पुलिस ने इस गैंग का किया पर्दाफाश, कई वारदातों का किया खुलासा
जैसलमेर पुलिस ने नकबजन गैंग का पर्दाफाश कर 6 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने के साथ जिले के मोहनगढ़ धोलिया गांव में हुई बड़ी चोरी की वारदातों का राज खोलने में सफल हुई है
Jaisalmer: जैसलमेर पुलिस ने नकबजन गैंग का पर्दाफाश कर 6 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार करने के साथ जिले के मोहनगढ़ धोलिया गांव में हुई बड़ी चोरी की वारदातों का राज खोलने में सफल हुई है, जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह नाथावत ने बताया कि गत 17 सितंबर 2022 को पुलिस थाना मोहनगढ़ पर प्रार्थी चतुरसिंह पुत्र जेठूसिंह निवासी बस्सी वास, मोहनगढ ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा मकान बस्सी वास मोहनगढ़ में है.
मेरे मकान के उत्तरी दिशा के बाड़े से प्रवेश कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 16 सितम्बर को की मध्य रात्रि में मकान के पूर्वी दिशा में बने लोहे के जालीदार दरवाजे को खोलकर प्रवेश कर कमरे के अंदर बने कुठार का ताला खोलकर अन्दर रखे करीबन 37 तोला सोने और 125 तोला चांदी के गहनों को चुराकर ले गए है.
इसी प्रकार पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर पर बीते 30 अगस्त 2022 को मालाराम पुत्र जोराराम निवासी धौलिया ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गत 28 अगस्त 2022 को रात्रि में मेरे परिवार के सभी सदस्य घर पर रात्रि 10.00 बजे खाना खाकर घर के बाहर सो गये थे. घर के अंदर पीछे के कमरे की खिड़की और सरिया तोड़कर अज्ञात चोर घर के अंदर घुसकर मेरी पुत्र वधु सरिता पत्नि बाबुलाल के 20 तोला सोने के आभुषण व 20,000 रुपये नगद चुराकर ले गये हैं, मुझे सुबह मेरी पत्नी द्वारा बताया गया. दरवाजा खोलने पर सुबह पता चला की चोरी हो गई है.
वगैरा रिपोर्ट पर अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया जांच में पाया गया कि उक्त दोनों ही चोरी की वारदात को अंजाम देने का तरीका एक जैसा है को मध्यनजर रखते हुए इन घटनाओं को हर सूरत में सरसब्ज करने के लिये अज्ञात मुल्जिमानों की धरपक्कड के लिए पुलिस थाना मोहनगढ़, भवानीसिंह निपु एवं अशोक कुमार उनि थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी को निर्देश दिए गए.
जिला स्तर पर एक विषेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम द्वारा तकनीकी आधार पर अथक प्रयास करते हुए अज्ञात नकबजन गैंग के सदस्यों की तलाश जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, अहमदाबाद, वडोदरा, भावनगर, दीव, मुम्बई, सूरत, दिल्ली, गुडगावं में की जाकर कुख्यात नकबजन गैंग के कुल 06 मुल्जिमानों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस टीम द्वारा दस्तयाबसुदा मुल्जिमान से तकनिकी व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई, तो उक्त गैंग द्वारा जिला जैसलमेर और जिला बाड़मेर में कई नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है.
पुलिस ने बताया कि नकबजनी गैंग का मुख्य सरगना तुशान्त उर्फ सुरज वासु पुत्र लेखराज वासु निवासी बज्जु पुलिस थाना बज्जु जिला बीकानेर है, जिसके विरद्ध पूर्व में भी जिला बीकानेर के कई थानों में नकबजनी के मुकदमें दर्ज है. जो पूर्व में कई मुकदमों में बंद रहा है. मुख्य सरगना तुशान्त उर्फ सुरज वासु मार्च 2022 में बीकानेर केन्द्रीय कारागृह से जमानत पर रिहा हुआ था. जो रिहा होने के बाद नंगे पांव वारदात को अंजाम देता था, जो छोटे कस्बों तथा गांवों में घरों में प्रवेश कर तालों पर सूती कपड़ा लपेटकर लॉक तोड़ता है.
घर के पीछे से खिड़की/ दरवाजा तोड़कर घर में प्रवेश कर केवल सोने चांदी के गहने तथा नगदी ही चोरी करता और गहने चोरी करने के बाद गहनों को अपने पास उपलब्ध उपकरणों से गलाकर आगे बेंचता देता था. वारदात अंजाम देते समय अपने साथ एक या दो व्यक्ति साथ में रखता था जो उसको वारदात करने के बाद वाहन से फरार हो जाता था.
वह बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर के छोटे कस्बा व ग्रामीण क्षेत्रों में मार्च 2022 के बाद से नकबजनी की वारदातों को अंजाम ऐसो आराम व लग्जरी लाईफ के लिये देता था.
गिरफ्तार सुदा मुल्जिमान को थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ़ द्वारा बाद अनुसंधान एवं बरामदगी के माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया. प्रकरण में मुख्य अभियुक्त तुशांत उर्फ सुरज वासु की तलाश जारी हैं, प्रकरण में विस्तृत अनुसंधान जारी हैं.
Reporter- Shankar Dan
ये भी पढ़ें- भरतपुर में 20 से 25 गाड़ियों के साथ पहुंची NIA की टीम, काफिले को देख मेवात में मचा हड़कंप!